Pathaan ने बॉक्स ऑफिस में लाई सुनामी, किंग खान ने तोड़ दिए हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड…

Pathaan ने बॉक्स ऑफिस में लाई सुनामी : Pathaan brought Tsunami at the box office, King Khan broke all the records of Hindi cinema...

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 03:36 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 04:07 PM IST

मुंबई । Pathan broke all the records of Hindi cinema सिनेमाघरों में शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान धमाका मचा रही है। किंग खान की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के बीच अलग लेवल की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। यही कारण है कि पठान ने अपने पहले दिन दुनियाभर से 106 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन भी पठान 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है।

यह भी पढ़े : बल्ले से करता है रनों की बारिश, थर थर कांपते हैं बॉलर, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतारेगी Team India

Pathan broke all the records of Hindi cinema पठान हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई। जिसने दो दिनों 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा पठान हॉलीडे और नॉन हॉलीडे में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म है। दूसरे दिन भी पठान हिंदी मार्केट से 67 से 72 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर रही है। इसी के साथ पठान अपने रिलीज के दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इन सब के अलावा पठान अपने वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बनने वाली है।

यह भी पढ़े : India Post Recruitment 2023:10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी की बहार, डाक विभाग में 40,000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, शानदार है सैलरी