इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई!… जानिए कहां होगा सेलिब्रेशन

Parineeti Chopra and Raghav Chadha : बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक परिणीति चोपड़ा पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ अपने

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 02:51 PM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 02:51 PM IST

मुंबई : Parineeti Chopra and Raghav Chadha : बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक परिणीति चोपड़ा पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि दोनों 10 अप्रैल को सगाई करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : ‘सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का’ नियमों को ताक में रखकर खुलेआम हो रहा रेत खनन, जनता त्रस्त….ठेकेदार मस्त

लंदन में सगाई कर सकता है कपल

Parineeti Chopra and Raghav Chadha : कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि परिणीति और राघव इसी हफ्ते के अंत में दिल्ली में सगाई करेंगे। लेकिन इन सबके बीच हाल ही में परिणीति को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक पैपराजी ने उनसे पूछा कि आप कहां जा रहे हो? इसके जवाब में परिणीति ने कहा, ‘लंदन जा रही हूं।’ इसपर कुछ पैपराजी फिर सवाल करते हैं तो परिणीति हंसते हुए कहती हैं, ‘ओहो, मैं आपको बोर्डिंग पास दिखाती हूं।’

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey Murder Case : आरोपी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, पुलिस ने जताई देश छोड़कर भागने की आशंका 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, ‘राघव+परिणीति= रागनीती’, दूसरे ने लिखा, ‘आप शादी की तारीख की घोषणा कब कर रहे हैं?’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘जल्द शादी कर लो। आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो।’

रिंग सेरेमनी में शामिल होंगे करीबी लोग

Parineeti Chopra and Raghav Chadha : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव जल्द रिंग सेरेमनी करने वाले हैं। इस खास फंक्शन में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। कहा ये भी जा रहा है कि वो इस सेरेमनी के बाद ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।

यह भी पढ़ें : Indore News : 07 अप्रैल को ट्रांसपोर्टर बंद रखेंगे व्यवसाय, इस मामले में पुलिस कमिश्नर को देंगे ज्ञापन 

सांसद ने फोटोज शेयर करते हुए कही थी ये बात

Parineeti Chopra and Raghav Chadha : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राघव और परिणीति एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दोनों ने साथ में इंग्लैंड में पढ़ाई भी की है। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था। हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों की फोटोज शेयर करते हुए इनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें