रायपुर, छत्तीसगढ़। कोवैक्सीन को लेकर अभिनेता परेश रावल के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पलटवार किया है। सिंहदेव ने बयान दिया है कि अफसोस की बात है, कि परेश रावल की जानकारी आधी है।
पढ़ें- CRPF मना रहा 82वां स्थापना दिवस, बूढ़ातालाब मैद…
कोवैक्सीन पर भारत बायोटेक ने अंतरिम रिपोर्ट दे दी है। भारत बायोटेक की फाइनल रिपोर्ट अभी आनी है।
Opposition states like Kerala, Punjab ans Chhattisgarh refuse to use Covaxin even after its 81% efficacy results. This is insulting India’s scientists for the sake of politics. What a shame!
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 5, 2021
पढ़ें- घर में घुसकर मां बेटी की हत्या, जेठ ने इस वजह स…
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने ट्वीट कर कोवैक्सीन पर संदेह जताने वालों और इसका इस्तेमाल नहीं करने वाले राज्यों को घेरा है। छत्तीसगढ़ समेत कई विपक्षी राज्यों पर परेश रावल ने निशाना साधा है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस IT सेल की नई टीम घोषित, 22 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति… देखें सूची
परेश रावल ने ट्वीट कर लिखा है कि कोवैक्सीन के 81 प्रतिशत प्रभावी परिणामों के बाद विपक्षी राज्यों ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी। रावल ने आगे लिखा है कि यह राजनीति भारत के वैज्ञानिकों का अपमान है। कितनी शर्म की बात है। इस ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने पलटवार किया है।