Poonam Pandey nude statement मुंबई। पूनम पांडेय ने इंडियन टीम के जीतने पर कपड़े उतारने जैसा बोल्ड स्टेंटमेंट देकर रातोंरात चर्चा में आ गई थीं। पूनम के इस बयान ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी, सेलिब्रिटी ने बताया कि इस बयान के बाद उसके परिवार में भूचाल आ गया था।
सोशल मीडिया पर पूनम ने ये ऐलान कर दिया था, अगर इंडिया मैच जीतता है, तो वे स्ट्रिप करेंगी। अपने इस बोल्ड बयान के बाद पूनम मीडिया की सुर्खियों में छा गई थीं।
पूनम बताती हैं, मुझे अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स पर कई बार पछतावा होता है। हालांकि मैं इनके लिए कभी किसी को ब्लेम नहीं करना चाहूंगी।
पढ़ें- सीरिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ISIS कमांडर अल हाशमी को मार गिराया
पूनम के मुताबिक ‘मेरे पापा बहुत नाराज हुए थे। उस वक्त घर पर इतना बवाल मचा कि मुझे पापा से मार तक पड़ी थी। मेरी हरकतों की वजह से मुझे घर से निकाल दिया गया। आज पापा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मां से अच्छे कनेक्शन हैं।
परिवार वाले मुझसे मिलते तो हैं, लेकिन मुझे पता है, वो मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं। हालांकि मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं मानती हूं, जिंदगी एक बार मिली है और उसे अपनी शर्त पर ही जीना चाहिए’।
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) January 31, 2022
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
14 hours ago