‘नेशनल आइकन’ बने पंकज त्रिपाठी, फैंस ने जताई खुशी, एक्टर ने कहा धन्यवाद…

'नेशनल आइकन' बने पंकज त्रिपाठी, फैंस ने जताई खुशी, एक्टर ने कहा धन्यवाद : pankaj Tripathi became a national icon, the election commission announced

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई । पंकज त्रिपाठी के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर है। वे एक साथ 6 से 7 फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। कालीन भैय्या का रोल प्ले करने के बाद उनक करियर में भारी उछाल आया। वो रातों रात सबके चहेते स्टार बन गए। ओटीटी ने पंकज का एक्टिंग करियर सफल बना दिया। बॉलीवुड में रिलीज होने वाली हर चौथी फिल्मों और वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी दिखाई देते है।

यह भी पढ़े :  आज का राशिफल : नवरात्रि के आखिरी दिन करें ये काम, दो दिन में हो जाएंगे मालामाल 

उन्हें ढेर सारे प्रोडक्ट के ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया है। दैनिक भास्कर जैसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र के ऐड में आजकल पंकज छाए हुए है। लेकिन अभी जो रिपोर्ट निकल कर सामने आई है। उसके मुताबिक उन्हें इलेक्शन कमिशन ने नेशनल आइकन चुना है। इस बात का ऐलान 3 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने मतदाता जंक्शन कार्यक्रम के मौके पर इस बात का ऐलान किया। इस अनाउंसमेंट के बाद पंकज त्रिपाठी ने भी नई खुशी जताई है और चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा है।लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने और वोटिंग परसेंटेज को बढ़ावा देने के लिए देश की फेमस पर्सनालिटी को नेशनल आइकन बनाया जाता है।