PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE

पंकज त्रिपाठी की चमकी किस्मत, हाथ लगी एक और धाकड़ फिल्म…

पंकज त्रिपाठी की चमकी किस्मत : PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE: ‘MAIN ATAL HOON’ SHOOT BEGINS TODAY...

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2023 / 05:43 PM IST
,
Published Date: May 7, 2023 5:43 pm IST

मुंबई । पंकज त्रिपाठी के सितारे इन दिनों बुलंदियो पर है। उनकी गिनती आज के समय में हिंदी फिल्मों के मोस्ट सक्सेसफुल एक्टर के रुप में होती है। मिर्जापुर और सेक्रेड गेम्स जैसे वेब फिल्मों कि सफलता ने उन्हें अलग लेवल का स्टारडम दिया है। शेरदिल, कागज, क्रिमिनल जस्टिस जैसी फिल्मों कि भारी सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी बतौर लीड हीरो एक और फिल्म में नजर आने वाले है।

यह भी पढ़े :  बिलासपुर में गैंगवार! CCTV कैमरे में कैद हुई घटना,  युवक पर जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार 

इस फिल्म का नाम ‘मैं अटल हूं’ रखा गया है। ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करने वाले है। ये भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कि बायोपिक होने वाली है। फिल्म कि शूटिंग आज से शुरु हो गई है। दिसंबर 2023 में इस फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है।

यह भी पढ़े :  ये छोटा सा काम करने से घर बैठे चलकर आएगी नौकरी, प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए