पद्मावत के नाम से रिलीज हो सकती है पद्मावती, कट्स के निर्देश

पद्मावत के नाम से रिलीज हो सकती है पद्मावती, कट्स के निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की रिलीज पर गहराए ग्रहण के बादल खत्म होने के संकेत हैं। सेंसर बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ रिलीज को मंजूरी दे दी है। इन शर्तों में सबसे बड़ी शर्त है फिल्म का नाम बदलना। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली इस पर तैयार हो गए हैं और उनकी फिल्म पद्मावती का नया नाम पद्मावत हो सकता है। सेंसर बोर्ड के निर्देश के मुताबिक ये फिल्म यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की जा सकती है।


संजय लीला भंसाली को फिल्म रिलीज करने से पहले सेंसर बोर्ड के निर्देश के मुताबिक कम से कम 26 कट्स करने हैं। इसके साथ ही फिल्म की शुरुआत के अलावा इंटरवल में भी डिस्क्लेमर डालना अनिवार्य होगा। संजय लीला भंसाली ने उन सभी सुझावों को मान लिया है और इसी के साथ उनकी फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद सुलझता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें- हनी सिंह के गाने दिल चोरी को 20 घंटे में 1 करोड़ लोगो ने देखा

हालांकि इस फिल्म के खिलाफ विरोध कर रही करणी सेना ने इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। करणी सेना के मुताबिक जबतक उसके पास इस फिल्म में किए जा रहे संशोधनों के बारे में पूरी जानकारी नहीं आ जाती, न तो कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी और न ही अपना विरोध वापस लिया जाएगा। करणी सेना की ओर से एक बार फिर चेतावनी दी गई है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मदरसे में हो रहा था यौन शोषण, पुलिस ने छुड़वाई 51 लड़कियां

सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने पद्मावती फिल्म के घूमर गीत पर भी आपत्ति दर्ज कराई, हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये आपत्ति किस बात को लेकर है। आपको बता दें कि घूमर सांग इस फिल्म के सबसे पहले गाने के तौर पर रिलीज किया गया था और म्यूज़िक चार्ट्स में ये लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि पति ने प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी

पद्मावती यानी अब पद्मावत के साथ शुरू से ही विवाद जुड़े रहे हैं। इसकी शूटिंग के समय से ही करणी सेना ने संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद राजस्थान में शूटिंग रोककर दूसरे राज्य में की गई। फिल्म का ट्रेलर और रिलीज की तारीख सामने आने के बाद करणी सेना का विरोध तेज हो गया। करणी सेना की ओर इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी गई तो किसी ने भंसाली के सिर पर भी इनाम का ऐलान कर दिया। इसके बाद तो इस फिल्म पर राजनीति भी जमकर होने लगी और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर पाबंदी की घोषणा सरकारों ने कर दी। इस बीच सेंसर बोर्ड ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए फिल्म को सर्टिफिकेट रोक दिया। अब सेंसर बोर्ड और फिल्म यूनिट दोनों के बीच सहमति बनती देख कर इसकी रिलीज की संभावना बढ़ गई है।

 

वेब डेस्क, IBC24