Vikram and Major on OTT : नई दिल्ली। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन धमाकेदार फिल्में रिलीज हुई। जहां एक तरफ शुक्रवार को तमिल की ‘विक्रम’ और साथही तेलुगु की ‘मेजर’ ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। वहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। तो कमल हसन की ‘विक्रम’ ने सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे अच्छी खबर ये है कि सम्राट पृथ्वीराज और मेजर सिनेमाघरों के बाद अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
आदिवि शेष स्टारर ‘मेजर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच नेटिजन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि मेजर की डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। मेजर की टीम ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 60 दिनों के बाद ओटीटी पर आ जाएगी। इसलिए ऐसी संभावना है कि फिल्म अगस्त के पहले सप्ताह के आसपास रिलीज होगी। हालांकि मेजर की ओटीटी रिलीज की तारीख पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है।
बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही कमल हसन, विजय सेतुपति और फहद फासिल स्टारर की फिल्म ‘विक्रम’ ओटीटी रिलीज की बात करें तो मेकर्स ने फिल्म के सभी भाषाओं के राइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार को बेचे हैं। हालांकि इसकी भी अभी तक ओटीटी पर रिलीज होने की तारीख की घोषणा नहीं की है।
बॉलीवुड के खिलाडी कुमार (अक्षय कुमार), मानुषी छिल्लर और सोनू सूद की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को दिए गए हैं। ये फिल्म आपको 29 जुलाई 2022 या उसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन के हिसाब से मेकर्स इसकी ओटीटी रिलीज डेट तय करेंगे। यदि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो इसे ओटीटी पर देरी ये रिलीज किया जाएगा।