मुंबई। ड्रग केस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बड़ा खुलासा किया है। कंगना की माने तो 90 प्रतिशत सेलेब्स ड्रग एडिक्ट हैं और हर कोई ड्रग पार्टियों में शामिल होता है। कंगना के इन बयानों ने बॉलीवुड में बवाल मचा दिया है।
पढ़ें- ‘मेरा एक ही सपना, मध्यप्रदेश का विकास हो’.. सांवेर …
पढ़ें- सीएम बघेल ने अपने निवास में बैठक कर कई जनकल्याणकारी…
सोशल मीडिया पर कंगना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना रनौत ये मान रही हैं कि एक वक्त वे ड्रग एडिक्ट बन गई थीं। उनका ये स्टेटमेंट अपने आप में एक नए विवाद को शुरू करने के लिए काफी है।
पढ़ें- कंगना विवाद पर बोले उद्धव ठाकरे, मेरी चुप्पी का मतलब मेरी कमजोरी नहीं, सही समय आने पर बोलूंगा
वीडियो मे कंगना कह रही हैं- मैं सिर्फ 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थी। फिर कुछ ही सालों में एक फिल्म स्टार बन गई। लेकिन अपने शुरुआती सालों में मैं एक ड्रग एडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में कई कांड हुए। मैं शुरुआत में ही ऐसे लोगों के बीच आ गई जिस वजह से काफी दिक्कत हुई। अब कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कंगना के स्टेटमेंट के बाद अब इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई है।