Vijay Sethupathi Big Statement : अब खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे विजय सेतुपति, बताई चौकाने वाली वजह

Vijay Sethupathi Big Statement : शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म जवान में खलनायक का रोल निभाने वाले विजय सेतुपति ने घोषणा की है

  •  
  • Publish Date - November 24, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 24, 2023 / 10:33 PM IST

नई दिल्ली : Vijay Sethupathi Big Statement : शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म जवान में खलनायक का रोल निभाने वाले विजय सेतुपति ने घोषणा की है कि भविष्य में वह अब किसी फिल्म में विलेन का रोल नहीं निभाएंगे। सेतुपति साउथ के बेहतरीन एक्टरों में गिने जाते हैं और उन्होंने हर तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन विलेन के रोल से दूरी बनाने के इस फैसले ने फैन्स समेत सभी को चौंकाया है। विजय सेतुपति ने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी साफ कर दी है। फिल्मफेयर के मुताबिक उन्होंने इस निर्णय का मुख्य कारण यह बताया है कि ऐसे रोल उन्हें भावनात्मक तनाव देते हैं।

यह भी पढ़ें : No Non-Veg Day In UP: प्रदेश में 25 नवंबर को मनाया जाएगा No Non-Veg Day, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश 

विजय सेतुपति ने बताई असली चुनौती

Vijay Sethupathi Big Statement : जवान में सेतुपति ने खलनायक काली की भूमिका निभाई थी। गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में एक बातचीत में सेतुपति ने विलेन के रोल में आने वाली चुनौतियों के साथ यह भी बताया कि बाकी भी किस तरह की दिक्कतें आती हैं। उन्होंने कहा कि विलेन बनने पर एक समस्या यह है कि अक्सर उनके सीन पर कैंची चल जाती है। उल्लेखनीय है कि फिल्मों में अक्सर हीरो की चलती है और कोई हीरो नहीं चाहता कि पर्दे पर वह खलनायक से कमजोर लगे। सेतुपति ने बताया कि हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ कि बड़े एक्टर व्यक्तिगत रूप से उनकी फिल्म में नेगेटिव रोल लेने का आग्रह करते हैं।

यह भी पढ़ें : Kate Sharma Sexy Video: कैट शर्मा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, शेयर कर दी वो वाला वीडियो, यूजर्स के उड़े होश 

सेतुपति ने बताया आगे का प्लान

Vijay Sethupathi Big Statement : अपने फैसले पर सेतुपति ने कहा कि बड़े एक्टर मुझ पर भावनात्मक दबाव डालने की कोशिश करते हैं। जबकि मैं किसी तरह का दबाव नहीं चाहता। सेतुपति के अनुसार हर रोल अच्छा होता है, लेकिन फिर भी जब मैं खलनायक का किरदार निभाता हूं तो कुछ पाबंदियां होती हैं। एक्टिंग के दौरान मुझे कंट्रोल करने की कोशिश होती है कि मैं हीरो पर हावी न हो जाऊं। इसके बाद भी कई बार कुछ सीन एडिट कर दिए जाए हैं। यही वजह है कि विजय सेतुपति ने कम से कम कुछ समय के लिए, ऐसी भूमिकाओं से दूर रहने का निर्णय लिया है। जवान से पहले विजय सेतुपति ने फिल्म मुंबईकर से हिंदी में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म की खास चर्चा नहीं हुई। अब वह कैटरीना कैफ के साथ, निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आएंगे। फिल्म पहले 15 दिसंबर को रिलीज होनी थी, मगर इसकी तारीख 12 जनवरी कर दी गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp