नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती के बाद अब जिया खान के साथ महेश भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का नाम काफी सुर्खियों में है।
पढ़ें- महेश भट्ट और रिया का वॉट्सऐप चैट वायरल.. अपनी मर्जी से गई थी सुशांत..
पढ़ें- CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करन…
जिया के साथ वायरल हो रहे वीडियो में महेश भट्ट, जिया खान का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में आवाज क्लीयर नहीं है। साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कब का है।
पढ़ें- सुशांत के कुक नीरज से CBI ने की 5 घंटे तक पूछताछ, 14 जून को फ्लैट क…
हाल ही में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट लीक हुई है। सुशांत की मौत वाले दिन यानि 14 जून को भी रिया और महेश भट्ट के बीच बातचीत हुई थी। रिया ने भट्ट से मॉर्निंग कोट्स भेजने की बात कही जिसके जबाव में उन्होंने एक मैसेज भेजा। रिया ने फिर जवाब दिया, लव यू सर, मेरे एंजेल।’ फिर 14 जून दोपहर 2.35 बजे भट्ट ने रिया को मैसेज किया है, मुझे कॉल करो। बता दें कि इस वक्त तक हर जगह सुशांत की आत्महत्या की खबर फैल चुकी थी।