बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार का निधन, कुछ दिनों पहले आया था हार्ट अटैक…

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार का निधन : nitin manmohan death famous producer passed away today, producer of Salman Khan's film, passed away,

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 12:55 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 12:55 PM IST

नई दिल्ली । famous filmmaker nitin manmohan passed away :   फिल्म जगत से एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। हिंदी फिल्म जगत के मशहूर फिल्मकार नितिन मनमोहन का आज निधन हो गया है। नितिन को पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट में कराया गया था। इस दौरान उनकी हालत काफी गंभीर थी। डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। आज उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़े :  अब देश के किसी भी जगह से कर सकेंगे वोट, नहीं होगी घर जाने की जरूरत, चुनाव आयोग ने तैयार किया ये खास प्लान 

famous filmmaker nitin manmohan passed away :   नितिन मनमोहन बतौर फिल्मकार बोल राधा बोल, लाडला, यमला पगला दीवाना, सेना, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, चल मेरे भाई, महा-संग्राम, इंसाफ, दीवानगी, नई पड़ोसन, अधर्म, बागी, ईना मीना डीका, तथास्तु, टैंगो चार्ली, गली गली चोर है, दिल मांगे मोर और सब कुशल मंगल जैसे बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया था।