पटना। Nirahua-Amrapali Romantic Sexy Video : आम्रपाली दुबे दरवाजा खोलने के लिए मचल रहीं, लेकिन दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ उन्हें बार-बार रोक ले रहे हैं। भोजपुरी गाने में ‘खोल दी केवड़िया भइल भोर’ ससुराल में निरहुआ संग आम्रपाली का रोमांस खूब नजर आ रहा है। ये गाना फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’ का है, जिसे गाया है कल्पना और रजनीश ने। म्यूजिक राजेश रजनीश के हैं। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पांडे और मनोज टाइगर भी हैं। गाने में पति-पत्नी के बीच का रोमांस बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है।
यहां बता दें कि बड़े पर्दे पर जहां दोनों रे बीच का रोमांस लोग खूब पसंद करते हैं वहीं रियल लाइफ में भी इनकी केमिस्ट्री की काफी चर्चा है। दोनों के अफेयर की अफवाहें खूब रही हैं। हालांकि, यहां ये भी बता दें कि दिनेश लाल यादव ऑलरेडी शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं।
Follow us on your favorite platform: