Nirahua-Amrapali Romantic Latest Video : आम्रपाली को नाइटी में देख खुद को रोक नहीं सके निरहुआ, बाहों में भरकर इन अंगों पर कर दिया किस, अकेले में देखें ये वीडियो
Nirahua-Amrapali Romantic Video: Nirahua and Amrapali are in love with each other!जमकर वायरल हो रहा दोनों का वो वाला रोमांटिक वीडियो
Nirahua-Amrapali Romantic Latest Video
Nirahua-Amrapali Romantic Latest Video : भोजपुरी सिनेमा आज भारत के कई राज्यों में अपनी फिल्मों और गानों के बल पर छाया हुआ है। कई फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आती हैं। शादियों में भोजपुरी गानों की अलग ही धूम देखने को मिलती है। बता दें कि भोजपुरी के दो बड़े सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हैं। दोनों को साथ में देखना फैंस पसंद करते हैं। फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में उनकी जोड़ी हमेशा कमाल कर देती है। आम्रपाली और निरहुआ की केमेस्ट्री की बात ही अलग है।
Nirahua-Amrapali Romantic Latest Video : निरहुआ और आम्रपाली ने मिलकर कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। उनकी हर एक फिल्म हिट है। इतना ही नहीं दोनों के गाने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। आम्रपाली एक हॉट और जानी मानी भोजपुरी एक्ट्रेस हैं तो वहीं निरहुआ सिंगर, एक्टर, फिल्म निर्माता के साथ बीजेपी सांसद भी हैं। दोनों के कई गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। हालही में दोनों का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Facebook



