पटना। Nirahua-Amrapali Latest Sexy Video : भोजपुरी इंडस्ट्री की पहुंच लगातार बढ़ रही है। आज के समय में इंडस्ट्री की पहचान बदली जा रही है एक समय में भोजपुरी को अश्लीलता और डबल मीनिंग के लिए ही जाना जाता था। इस दौर से ही फेमस हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। दोनों फिल्मी लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी बहुत रोमांटिक हैं और दोनों की जोड़ी हर बार तूफ़ान ला देती है। दोनों दर्शकों के बीच इतने पॉपुलर है कि आए दिन उनके पुराने गाने भी ट्रेंड में होते हैं।
Nirahua-Amrapali Latest Sexy Video : आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ पर फिल्माया गया ये बेहद प्यारा रोमांटिक गाना फिल्म ‘आई मिलन की रात’ से है। गीत के बोल ‘मार देलू मतिया’ की तरह ही इस गाने में जहां निरहुआ अपनी हमदम आम्रपाली की खूबसूरती देख सुदबुद खो चुके हैं, वहीं निरहुआ की मीठी बातें आम्रपाली को दीवाना बना रही हैं।
इस बेहद रूहानी गीत के बोल गीतकार यादव राज ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक ओम झा ने कम्पोज किया है। गाने को प्रियंका सिंह ने ओम झा के साथ मिलकर गाया है। साल 2023 में फिल्म ‘आई मिलन की रात’ रिलीज हुई थी और ‘भोजपुरी सिनेमा संगीत’ यूट्यूब चैनल ने उसी साल अगसत महीने में इसका फुल वीडियो रिलीज किया था।
गाने में निरहुआ आम्रपाली की तारीख करते हुए कहते हैं कि उनके होंठ मोर की तरह हैं और आंखें ऐसी है कि उनके उठने से सवेरा हो जाता है। जवाब में आम्रपाली भी कहती हैं कि उनकी ऐसी मीठी बातें सुनकर उनकी मति मारी जाती है। यह गाना फैंस को तो बहुत पसंद है, आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा।