चेन्नई: साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने अपने एक पोस्ट से एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। निधि अग्रवाल का पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है। उनके फैन्स तस्वीर को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं। वहीं निधि के पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं निधि ने ऐसा क्या पोस्ट कर दिया है।
दरअसल निधि ने रेड ड्रेस पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपना बेहद ही बोल्ड अवतार दिखाया है। रेड कलर के इस डीप नेक आउटफिट में निधि अग्रवाल सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं। रेड डिपनेक ड्रेस में निधि अग्रवाल ने एथनिक में भी बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है।
साउथ इंडस्ट्री में निधि अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री निधि अग्रवाल वेस्टर्न में तो कहर ढाती ही हैं। इसके साथ ही वह एथनिक लुक में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।
निधि अग्रवाल ने ‘मुन्ना माइकल’ फिल्म से अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और साल 2018 में आई फिल्म ‘सव्यासांची’ से डेब्यू किया। एक्ट्रेस ‘आईस्मार्ट शंकर’, ‘मिस्टर मजनू’, ‘भूमि’ और ‘हीरो’, जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं। निधि अग्रवाल अपने काम के साथ ही खूबसूरती को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं।
.@AgerwalNidhhi dazzles in a shining red hot look
#NidhhiAgerwal @Gkcinemapro pic.twitter.com/zdpF2tlUnY — Suresh PRO (@SureshPRO_) June 20, 2023