मुंबई : New Chairman of FTII R Madhavan : अभिनेता आर माधवन FTII के नए अध्यक्ष होंगे। उन्हें भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
New Chairman of FTII R Madhavan : अपने ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘आर माधवन को एफटीआईआई और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष मनोनीत होने पर जी हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।’
पिछले दिनों आर माधवन तब भी चर्चा में आए थे जब वे फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा आयोजित डिनर में शामिल हुए थे। यह डिनर 14 जुलाई, 2023 को बैस्टिल दिवस समारोह के हिस्से के रूप में लौवर संग्रहालय में हुआ था। उस समय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर डिनर से कई तस्वीरें साझा की थीं और दोनों नेताओं की प्रशंसा करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा था। यह सब तब हुआ था जब पीएम मोदी को फ्रांस के नेशनल डे पर मुख्य अतिथि को तौर पर बुलाया गया था।
New Chairman of FTII R Madhavan : अभी हाल ही में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। ये एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म है जो 2022 में रिलीज हुई थी। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती थी।
Bigg Boss 18 Week 8 Time God: विवियन, ईशा या…
6 hours ago