Publish Date - August 16, 2024 / 02:32 PM IST,
Updated On - August 16, 2024 / 02:34 PM IST
National Film Awards 2024: नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स की घोषणा कर दी हैं। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स कहे जाने वाले नेशनल अवॉर्ड किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होते हैं। इस बार ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है।
बता दें कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिसमें देशभर की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और अन्य तकनीकी श्रेणियां शामिल हैं। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई, डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में माइथोलॉजी बेस्ड कहानी से फैन्स का दिल जीत लिया था। फिल्म देखने के बाद से ही लोग इसे नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फेवरेट बता रहे थे। इसके साथ ही मलयालम सिनेमा के लेजेंड एक्टर्स में गिने जाने वाले एक्टर मामूटी को भी उनकी दो बेहतरीन फिल्मों के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ कैटेगरी में मजबूत दावेदार माना जा रहा था। यहां देखें फीचर फिल्मों में इस बार के नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट…
National Film Awards 2024 list
बेस्ट फीचर फिल्म: अट्टम
बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र