मुंबई । नानी की दसरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसे फैंस की तरह खतरनाक रिस्पांस मिल रहा है। नेचुरल स्टार नानी ने इस फिल्म में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कृति सुरेश का जानदार अभिनय आपका दिल जीत लेगा। हार्ट ब्रेकिंग इंटरवल और हाई आक्टेन क्लाइमैक्स फिल्म को अलग लेवल पर लेकर जाती है।
यह भी पढ़े : ‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं….’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
शायद यही कारण है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स में तूफान ला दिया। नानी की दसरा साउथ में दीवाली की तरह छा गई है। ट्रेंड पंडितो की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 38 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ये फिल्म नानी के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। हिंदी बेल्ट में दसरा ने 50 लाख के आस पास कलेक्शन किया है।
#Dasara emerges as the #1 MOVIE at the Indian Box Office with a Gross of 38 CRORES+ on Day 1
– https://t.co/FzAI9Dbmr0#DhoomDhaamBlockbusterDasara
Natural Star @NameisNani @KeerthyOfficial @Dheekshiths @odela_srikanth @Music_Santhosh @SLVCinemasOffl @Saregamasouth pic.twitter.com/EmWlKBlriu— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 31, 2023