मेघालय के शिलॉन्ग की रहने वाली शैरॉन लामारी ने अपनी नैन, नक्श और इमेज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद वो एयरहोस्टेज बन गई, लेकिन किस्मत को ये भी मंजूर नहीं था। एयरलाइंस इंडस्ट्री से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गई। जहां भी काम मांगने गई। मुझे गलत नजरिए से देखा गया।
यह भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त
उन्होंने कहा कि मेरे नयन-नक्श मेरे हर काम में आड़े आते हैं। आम आदमी ही नहीं पढ़े-लिखे जिम्मेदार लोग भी हमें इस देश का नहीं समझते। मुझे कुछ भी बोल देते हैं। मेरे नयन-नक्श देख लोग मुझे चाइनीज कहते हैं। मुझे इस देश का नागरिक ही नहीं समझते।
शैरॉन लामारी ने कहा कि साल 2006 एक्टर रवि किशन दिल्ली से मुंबई जा रहे थे। उन्होंने फ्लाइट के दौरान क्रू के सामने पूछा कि क्या तुम चाइनीज हो? इस बात का मुझे बहुत बुरा लगा। पांच मिनट के बाद मैं उनके पास गई और कहा कि सर मैंने साड़ी पहनी है, मैं अच्छी हिंदी बोल रही हूं तो आपको मैं कहां से चाइना की लग रही हूं।
यह भी पढ़ें: पंचायत-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण, 27 की बजाय 35 फीसदी OBC आरक्षण देने की सिफारिश की तैयारी
शैरॉन लामारी ने कहा कि मेरे नॉर्थ ईस्ट लुक्स की वजह से मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे पागलखाने में भर्ती करवा दिया था। मैं 21 दिन पागलखाने में भर्ती रही। मेरे खास लुक्स की वजह से मेरा बॉयफ्रेंड ने शादी नहीं की। उसका कहना था कि उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं है।