नागिन 6 फेम महक चहल हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, मिनटो में गायब हो गये इतने रुपए

मशहूर टीवी सीरियल नागिन 6  की अदाकारा महक चहल (Mahek Chahal) भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। जिसके आधार पर उनके साथ 49 हजार का फ्रॉड हुआ है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Naagin 6 Mahek Chahal Online Fraud: मौजूद समय में साइबर फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन काफी बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर देखा जा सकता है कि लोग ऑनलाइन ठगी के झांसे में फंसते हुए नजर आते हैं। इस बीच मशहूर टीवी सीरियल नागिन 6  की अदाकारा महक चहल (Mahek Chahal) भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। जिसके आधार पर उनके साथ 49 हजार का फ्रॉड हुआ है। इस मामले को लेकर महक चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

Read More:इसकी खेती से आप भी बन सकते हैं मालामाल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद..जानें तरीका

क्या है पूरा मामला 

दरअसल नागिन 6 फेम महक चहल ने हाल ही में बताया है कि उनके साथ 12 जुलाई को ऑनलाइन ठगी हुई है। महक चहल के मुताबिक-” मैंने गुरुग्राम में एक पार्सल भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर सेवा को इंटरेनट पर काफी सर्च किया। उसके बाद एक व्यक्ति से कॉल के जरिए मेरा संपर्क हुआ, जिसने मुझे इस कोरियर के लिए आश्वासन दिया। उसने मुझे बताया कि वह एक लोकप्रिय कोरियर कंपनी से ताल्लुक रखता है। मैं उसकी साइट पर गई जहां मुझे 10 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ा और फिर वहीं से प्रोडेक्ट के लिए पेमेंट भी करना था। उसने मुझे से लेनदेन के माध्यम के बारे में पूछा तो मैंन उसे गूगल पे बताया, लेकिन उससे हुआ नहीं और फिर उन्होंने मुझे एक लिंक फॉरवर्ड किया और कहा इस पर एक ओटीपी आएगा उसे 20 सेकेंड के अंदर बता दें आपका पेमेंट हो जाएगा। मेरे ऐसा करते ही मेरे खाते 49000 हजार की धनराशि गायब हो गई।”

Read More:कांग्रेस का एक ही एजेंडा.. देश को कैसे करें बदनाम! यात्रा को लेकर गृहमंत्री ने कसा तंज 

 मिनटो में 49 हजार गायब

इसके बाद महक चहल (Mahek Chahal) ने बताया कि ”धोखाधड़ी की भनक लगते ही बैंक से अपना खाता और सभी कार्ड तुरंत के तुरंत फ्रीज करवा दिए और बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Read More: इस राज्य में लग सकता है लॉकडाउन ! कोविड-19 के 707 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत…