MS Dhoni hugged Radhika Merchant: जब धोनी ने लगाया राधिका मर्चेंट को गले.. अनंत से कहा ‘इसकी देखभाल करना, फीकी न पड़े मुस्कान’.. देखें तस्वीरों में..

हालांकि हम बात कर रहे है एमएस धोनी के उस इंस्टाग्राम पोस्ट की जिसमें उसने अनंत अम्बानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को गले लगाते हुए फोटो पोस्ट किया हैं।

  •  
  • Publish Date - July 14, 2024 / 11:29 PM IST,
    Updated On - July 14, 2024 / 11:29 PM IST

MS Dhoni hugged Radhika Merchant Video: मुंबई: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में शुमार ही चुकी हैं। कई दिनों से जारी इस शादी में एक तरफ जहां अरबों रुपये खर्च हुए तो मेहमानो की लिस्ट भी बेहद लम्बी रही। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के मशहूर सितारें इस शादी में पहुंचे और खूब सुर्खिया बटोरी। किम कार्दशियन से लेकर जॉन सीना और जस्टिन बीबर ने भी समारोह में चार चांद लगाया। इसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अखिलेश यादव और तमाम बड़े नेता भी अम्बानी की इस शादी में नजर आएं। बात बॉलीवुड की करें तो शायद ही कोई सितारा छूटा हो जो यहाँ नजर न आया हों।

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में सुरक्षा में बड़ी सेंध.. होटल में घुसने में कामयाब हुए ये दो लोग, पुलिस ने फ़ौरन शुरू की खोजबीन..

Anant Ambani and Radhika Marchent Wedding Live Updatest And Videos

MS Dhoni hugged Radhika Merchant Video: हालांकि हम बात कर रहे है एमएस धोनी के उस इंस्टाग्राम पोस्ट की जिसमें उसने अनंत अम्बानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को गले लगाते हुए फोटो पोस्ट किया हैं। इसके साथ ही धोनी ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा हैं। धोनी ने लिखा है “राधिका, आपकी चमकती मुस्कान कभी फीकी न पड़े! अनंत, कृपया राधिका को उसी प्यार और दयालुता के साथ संजोना और उसकी देखभाल करना जारी रखें जो आप उसके लिए दिखाते हैं आपके आस-पास के सभी लोग। आपकी शादीशुदा ज़िंदगी खुशियों, हंसी और रोमांच से भरी रहे। बधाई हो और जल्द ही मिलते हैं आप लोगों से! गाना वीरेन अंकल के लिए है। आप भी देखें एमएस धोनी की यह पोस्ट..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp