MS Dhoni hugged Radhika Merchant Video: मुंबई: अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में शुमार ही चुकी हैं। कई दिनों से जारी इस शादी में एक तरफ जहां अरबों रुपये खर्च हुए तो मेहमानो की लिस्ट भी बेहद लम्बी रही। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के मशहूर सितारें इस शादी में पहुंचे और खूब सुर्खिया बटोरी। किम कार्दशियन से लेकर जॉन सीना और जस्टिन बीबर ने भी समारोह में चार चांद लगाया। इसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अखिलेश यादव और तमाम बड़े नेता भी अम्बानी की इस शादी में नजर आएं। बात बॉलीवुड की करें तो शायद ही कोई सितारा छूटा हो जो यहाँ नजर न आया हों।
MS Dhoni hugged Radhika Merchant Video: हालांकि हम बात कर रहे है एमएस धोनी के उस इंस्टाग्राम पोस्ट की जिसमें उसने अनंत अम्बानी की पत्नी राधिका मर्चेंट को गले लगाते हुए फोटो पोस्ट किया हैं। इसके साथ ही धोनी ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा हैं। धोनी ने लिखा है “राधिका, आपकी चमकती मुस्कान कभी फीकी न पड़े! अनंत, कृपया राधिका को उसी प्यार और दयालुता के साथ संजोना और उसकी देखभाल करना जारी रखें जो आप उसके लिए दिखाते हैं आपके आस-पास के सभी लोग। आपकी शादीशुदा ज़िंदगी खुशियों, हंसी और रोमांच से भरी रहे। बधाई हो और जल्द ही मिलते हैं आप लोगों से! गाना वीरेन अंकल के लिए है। आप भी देखें एमएस धोनी की यह पोस्ट..
View this post on Instagram
Desi bhabhi in saree and bra HD video: सुहागरात के…
14 hours ago