रायपुर, छत्तीसगढ़। दिल्ली में मिसेस इंडिया वन इन मिलियन कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।
पढ़ें- पोर्न स्टार ने स्टार फुटबॉलर को दिया 16 घंटे सेक्स सेशन का ऑफर.. बदले में ये शर्त भी रखी
4 दिनों तक चले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ में जन्मी नैना सिंघल ने भी भाग लिया और छत्तीसगढ़ को रिप्रजेंट करते हुए मिसेस छत्तीसगढ़ और मिसेस फिट का खिताब अपने नाम किया।
नैना रायपुर के सुंदर नगर में रहने वाले जुगल किशोर अग्रवाल की बेटी है। शादी के बाद नैना का मुंबई में रहना हो रहा है। कॉम्पीटिशन में देश के अलग-अलग राज्यो से 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पढ़ें- ITR फाइल कर जीत सकते हैं Royal Enfield.. 31 दिसंबर तक है ये ऑफर.. देखिए डिटेल
View this post on Instagram