Most Iconic Bollywood Couples : बॉलीवुड के फेमस कपल्स, जिन पर फैंस ने जमकर बरसाया प्‍यार, देखें

Most Iconic Bollywood Couples: एक दौर ऐसा भी था जब एक छाते के नीचे आकर नरगिस और राज कपूर ने प्यार की नई परिभाषा लिखी थी। वहीं शाहरुख खान और काजोल ने सरसो के खेत में रोमांस करके लोगों के दिलों में छा गए थे। बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने रिलेशनशिप और केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीता है।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 08:27 PM IST

Bollywood Romantic Jodi: आज हम आपको बॉलीवुड में कुछ जोड़ियों के बारे में जानकारियां देने जा रहे हैं, जिनका जादू पर्दे पर हमेशा छाया रहा है। बॉलीवुड के ऑन स्क्रीन रोमांस पर नजर डाली जाए तो ऐसे कई कपल्स रहे हैं जिन्हें ऑनस्क्रीन लेजेंड्स कहा जा सकता है। ऐसे में आइए हम जानते हैं कि कौन सी हैं वो जोड़ियां रही हैं, (10 Most Iconic Bollywood Couples On Screen) जिन्हें उनके फैंस अक्सर पर्दे पर देखना पसंद करते थे ।

एक दौर ऐसा भी था जब एक छाते के नीचे आकर नरगिस और राज कपूर ने प्यार की नई परिभाषा लिखी थी। वहीं शाहरुख खान और काजोल ने सरसो के खेत में रोमांस करके लोगों के दिलों में छा गए थे। बॉलीवुड के कई कपल्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने रिलेशनशिप और केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीता है। (10 Most Iconic Bollywood Couples On Screen)

1. राज कपूर और नरगिस

Most Iconic Bollywood Couples राज कपूर और नरगिस की जोड़ी तो आपको याद ही होगी। ये वह दौर था जब बॉलीवुड अपनी पहचान बना रहा था। इस दौरान सिनेमा जगत को दो ऐसे लोग मिले थे जिन पर फैंस ने प्यार लुटाया था। वे थे राज कपूर और नरगिस। राज कपूर और नरगिस एक दूसरे से बहुत मोहब्बत तो करते ही थे। लेकिन इनकी जोड़ी भी पर्दे पर भी हमेशा सुपरहिट रही। बॉलीवुड के इस गोल्डन कपल ने आवारा, श्री 420 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ रोल किया। इस कपल ने एक साथ कुल 15 फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई।

image credit: HerZindagi

2. दिलीप कुमार और वैजयंती माला

दूसरी ऐसी ही एक कपल था दिलीप कुमार और वैजयंती माला। क्योंकि फिल्मी जोड़े की बात हो और ये नाम सामने ना आए तो गलत हो जाएगा। यह भी एक दौर में सबसे कमाल की जोड़ी मानी जाती रही। मान्यता थी कि ये दोनों किसी भी फिल्म में अगर साथ में नजर आ जाएं तो उस फिल्म का सुपरहिट होना तय था। दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी दौर में बॉलीवुड की सभी अभिनेत्रियों के साथ फिल्मों में काम किया, लेकिन सबसे ज्यादा प्रसंशा उन्हें वैजयंती माला के साथ मिली। इस जोड़ी ने ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘मधुमती’ जैसी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रख दिया था।

image credit: HerZindagi

3. शाहरुख खान और काजोल

Most Iconic Bollywood Couples बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल्स के नाम से मशहूर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी इस दौर में सिनेमा जगत की यादगार जोड़ियों में से एक रही। शाहरुख खान और काजोल ने करीब 6-7 फिल्मों में साथ काम किया और दोनों की जोड़ी आज भी जब पर्दे पर आती है तो फैंस उन्हें देखकर गदगद हो जाते हैं। बॉलीवुड में 90 के दौर की ये सफल जोड़ी में से एक रही है।इन दोनों को ही इनके चाहने वाले लोग एक साथ देखना पसंद करते थे, लेकिन बाद में काजोल ने अजय देवगन से शादी की।

image credit: merisaheli.com

4. सलमान खान और माधुरी दीक्षित

इसी दौर में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी आपको याद होगी। इस जोड़ी ने कुल 4 फिल्मों में एक साथ काम किया है और चारों ही फिल्में सुपरहिट रही थी। लोग इन दोनों को बेस्ट जोड़ी मानते थे। हम साथ साथ हैं फिल्म में प्रेम और निशा बनकर इन दोनों ने जो लोगों के दिल में जगह बनाई थी वो शायद ही कभी कोई कर पाएगा।

image credit: patrika.com

5. आमिर खान और जूही चावला

Most Iconic Bollywood Couples बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और बबली गर्ल जूही चावला ने भी कई हिट फिल्में एक साथ दी है। ‘कयामत से कयामत तक’ तो इनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके साथ ही दोनों ने और भी कई सारी जबरदस्त फिल्मों में साथ काम किया था। लोगों को इनकी जोड़ी भी खूब पसंद आयी थी।

image credit: abplive.com

6. अनिल कपूर और श्रीदेवी

भले ही वे असल में “देवर” और “भाभी” हैं, क्योंकि श्रीदेवी की शादी अनिल कपूर के भाई बोनी से हुई है, अनिल कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री का अपना अलग ही महत्व है। उन्होंने बॉलीवुड के इतिहास में “मिस्टर इंडिया” (1987), “लम्हे” (1991) और “जुदाई” (1997) जैसी कुछ सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं, जो स्क्रीन पर उनकी बेहतरीन केमिस्ट्री की वजह से हैं। इस जोड़ी ने एक साथ कुल 12 फिल्मों में अभिनय किया है।

image credit: Newstrend

7. सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ और करीना की “नवाबी” जोड़ी बेहद लोकप्रिय रही है। उनके प्यार और स्टाइलिश लाइफस्टाइल ने हमेशा फैंस का ध्यान खींचा है, जो रील लाइफ से हटकर रियल लाइफ में भी पति पत्नी बने हैं।

image credit: kareenakapoorkhan

8. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना

अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे स्थिर जोड़ियों में से एक है। उनका हास्य और आपसी समझ का स्तर फैंस को बहुत भाता है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना वास्तविक जीवन में भी दंपति बने हैं।

image credit: twinklerkhanna instagram

9. ऋतिक रोशन और सुजैन खान

Most Iconic Bollywood Couples हालांकि ऋतिक और सुजैन खान ने तलाक ले लिया था, लेकिन हाल के समय में उनकी नजदीकियों ने फैंस को आश्चर्यचकित और खुश किया है। ये कपल्स अपनी केमिस्ट्री, प्रेम और आपसी समझ से न केवल बॉलीवुड बल्कि फैंस के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाए हुए हैं।

image credit: ANI News

10. वरुण धवन और आलिया भट्ट

इनके साथ ही नए सिनेमा में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट अपने इमोशनल लव से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे। बॉलीवुड के इस जोड़े को ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्मों में खूब पसंद किया गया था। दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था।

image credit: Filmibeat Hindi

FAQ: 10 Most Iconic Bollywood Couples

1. कौन-कौन सी जोड़ियां “10 Most Iconic Bollywood Couples” में शामिल की जा सकती हैं?

राज कपूर-नरगिस, शाहरुख खान-काजोल, दिलीप कुमार-वैजयंती माला, सलमान खान-माधुरी दीक्षित, और आमिर खान-जूही चावला जैसी जोड़ियां इस लिस्ट में शामिल हैं।

2. शाहरुख खान और काजोल की सबसे यादगार फिल्म कौन सी है?

डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) शाहरुख-काजोल की सबसे यादगार फिल्म मानी जाती है, जो आज भी एक क्लासिक है।

3. “10 Most Iconic Bollywood Couples” में से कौन सी जोड़ी असल जिंदगी में भी साथ है?

सैफ अली खान और करीना कपूर, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं।

4. अनिल कपूर और श्रीदेवी ने कितनी फिल्मों में एक साथ काम किया है?

अनिल कपूर और श्रीदेवी ने एक साथ कुल 12 फिल्मों में काम किया है, जिनमें “मिस्टर इंडिया” और “लम्हे” शामिल हैं।

5. कौन सी नई पीढ़ी की जोड़ी “10 Most Iconic Bollywood Couples” में शामिल की जा सकती है?

वरुण धवन और आलिया भट्ट नई पीढ़ी की उन जोड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने “हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” जैसी हिट फिल्में दी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp