Monkey reached to see Adipurush : नई दिल्ली। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ थिएटर्स में पहुंच चुकी है। डायरेक्टर ओम राउत के सिनेमेटिक विजन के साथ रामायण को स्क्रीन पर देखने का इंतजार खत्म हो चुका है। फिल्म के मॉर्निंग शोज भरपूर भीड़ के साथ चल रहे हैं और सोशल मीडिया पर आधी फिल्म देख चुके दर्शकों के ओपिनियन आने लगे हैं। और जैसी उम्मीद थी, ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड स्केल और शानदार विजुअल्स चर्चा बटोर रहे हैं।
Monkey reached to see Adipurush : वहीं सिनेमाघरों में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। फिल्म के डारेक्टर ने पहले ही ऐलान किया था कि पहले शो में देश के हर सिनेमाघर संचालकों से निवेदन है कि एक सीट हनुमानजी के लिए खाली रखी जाए। बता दें कि कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिनेमाघर में में एक बंदर भी दिखाई दे रहा है।
Monkey reached to see Adipurush : इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग लिख रहे हैं कि भगवान राम की फिल्म देखने खुद हनुमान जी थिएटर पहुंच गए हैं। फिल्म ट्रेड के जानकार रमेश बाला ने भी ये वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए रमेश बाला ने लिखा है, “सिल्वर स्क्रीन पर भक्ति की शक्ति का गवाह बन रहे हैं। सिनेमाघरों में आदिपुरुष की ग्रैंड रिलीज़ को हनुमान जी भी अपना आशीर्वाद दे रहे हैं।”
read more : ‘आदिपुरुष’ देखने सिनेमा हॉल पहुंचे बंजरबली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ के लिए एडवांस बुकिंग 11 जून, रविवार से शुरू हुई और पहले ही दिन से फिल्म के टिकट बहुत तेजी से बुक हुए। रिलीज के करीब आते-आते तो कई जगह थिएटर्स में सीटें भर गईं। शानदार विजुअल्स के साथ रामायण स्क्रीन पर देखने का क्रेज जनता में ऐसा है कि प्रभास-कृति सेनन की फिल्म साल की दूसरी फिल्म बन गई है जिसके 10 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिके हैं।
Hot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
11 hours ago