नई दिल्लीः Riya Singha played the role of Mata Sita नवरात्र उत्सव के दौरान अयोध्या में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। फिल्मी सितारे इस लीला में विभिन्न किरदार निभा रहे हैं। तीसरे दिन भगवान राम के वन गमन का मंचन में मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने माता सीता का किरदार निभाया। ये पहला मौका था, जब किसी मिस यूनिवर्स इंडिया ने माता सीता का किरदार निभाया है।
Riya Singha played the role of Mata Sita इसके पहले देवी सीता की भूमिका का निर्वाह करने के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा शनिवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि में जाकर रामलला के चरणों में माथा टेका और अभिनय की दुनिया में अपने कैरियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं देवी सीता की भूमिका निभा रही हूं। मैं पहली बार अयोध्या आई हूं और यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने राम मंदिर भी देखा और मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।
फिल्मी सितारों की रामलीला के पांच संस्करणों में अभिनेता राहुल बूचर भगवान राम का किरदार निभा रहे थे लेकिन इस बार वह नहीं आए। इसके कारण भगवान राम की भूमिका की जिम्मेदारी अभिनेता वेद सागर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक वह इसी रामलीला में एक बार भ्राता भरत की भूमिका निभाई और फिर लक्ष्मण जी की भूमिका करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभिनय की शुरुआत इसी रामलीला से ही की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनाई गई टेली फिल्म में भी उन्होंने गेस्ट कलाकार की भूमिका अदा की है।