मुंबई । ‘KL’ Rahul married Athiya Shetty कल केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बीते कई महीनों से दोनों के शादी की खबरे मीडिया में चल रही थी। आखिरकार 23 जनवरी दोनों कपल एक दूसरे के हो जाएंगे। एक हफ्ते से दोनों स्टार्स के घर की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं, जिसमें शादी की तैयारियां होती दिखी रही हैं।
‘KL’ Rahul married Athiya Shetty 23 जनवरी को दोनों साथ फेरे लेंगे और शादी के बंधन में बंधन जाएंगे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस दौरान फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड ही शामिल होंगे। शादी में शामिल होने वालों लोगों के रहने का इंतजाम फार्म हाउस के पास के ही एक होटल में किया गया है। वहीं शादी में मेहमानों के लिए साउथ इंडियन फूड का इंतजाम है और परंपरा के अनुसार खाना केले के पत्तों पर खिलाया जाएगा।
यह भी पढ़े : बिना ब्रा पहने सड़कों पर निकली Bold Beauty Aabha Paul, टकटकी लगाकर देखने लगे लोग
‘KL’ Rahul married Athiya Shetty दिलचस्प बात ये है कि सुनील शेट्टी ने इस दौरान खंडाला वाले फार्म हाउस के पास मीडिया कर्मियों के लिए भी खास इंतजाम करवाया है।यही नहीं, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के संगीत के लिए मेहमान आने लगे हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगीं।
यह भी पढ़े : पतंगबाजी के दौरान हुआ बड़ा हादसा, दलदल में फंसा 8 साल का मासूम, और फिर…
Follow us on your favorite platform:
Model Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा और साड़ी में…
14 hours agoAttack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान,…
19 hours ago