सुपर हॉट एक्ट्रर मलाइका अरोड़ा अपने फैंस के दिलों पर राज करती है। मलाइका के हर अंदाज को फैन्स काफी लाइक करते हैं। उनकी हर अदा पर प्यार लुटाते हैं। उनके स्टाइल स्टेटमेंट की जमकर तारीफ करते हैं। एक बार फिर मलाइका के लेटेस्ट फोटोज वीडियोज वायरल हो रहा है। इस बार की वजह उनके गारमेंट्स की कीमत है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
हाल ही में मलाइका अरोड़ा गूची के कपड़ों में नजर आईं। फोटोज और वीडियोज में मलाइका गूची के शॉर्ट्स और जैकेट पहने नजर आ रही हैं। मलाइका ने गूची जीजी सुप्रीम प्रिंट सिल्क शॉर्ट्स पहने हैं, जिसकी कीमत करीब एक लाख सात हजार हैं। वहीं दूसरी ओर मलाइका की गूची जीजी सुप्रीम प्रिंट सिल्क जैकेट की कीमत करीब एक लाख 35 हजार रुपये है। यानी मलाइका ने करीब ढाई लाख रुपये के कपड़े पहने हैं।
View this post on Instagram
read more: Big Breaking: कांग्रेस में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर ऐलान, सोनिया ने असहमतियों को किया दरकिनार
बता दें कि मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और दोनों की उम्र में करीब 12 साल का फासला है। इस बारे में मलाइका अरोड़ा ने कहा, ‘ये बहुत जरूरी है कि तलाक या फिर ब्रेकअप के बाद भी औरतों की एक जिंदगी हो।