‘पृथ्वीराज’ को टक्कर देने आ रही ‘मेजर’, ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए फैंस, कहा- जान दूंगा देश नहीं…

'Major' coming to compete with 'Prithviraj', fans got emotional : अदवि शेष की पहली पैन इंडिया फिल्म "मेजर" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत मेजर संदीप के पिता बने प्रकाश राज के डॉयलाग से होती है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

मुंबई। अदवि शेष की पहली पैन इंडिया फिल्म “मेजर” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत मेजर संदीप के पिता बने प्रकाश राज के डॉयलाग से होती है। ट्रेलर में प्रकाश राज का स्क्रीन प्रेजेंस काफी शानदार है। मेजर संदीप बने अदवि शेष पूरे ट्रेलर में अपने बॉडी लैंग्वेज और आंखो से खेल जाते हैं। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कद काठी उन पर खूब जंच रही है। जिस प्रकार से रेवती और प्रकाश राज मेजर संदीप के बारे मे बताते हैं, वो काफी इंप्रेसिव लगता है। 26 / 11 हमले के भयावह रुप को भी ट्रेलर में बहुत शानदार तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर के अंत में आप इमोशनल हो सकते है। केजीएफ चैप्टर वन की तरह “मेजर” में भी मदर इमोशन को मजबूती से दिखाया गया हैं।

Read More : चिरमिरी: SECL की बंद खदानें शुरू होने से पहले गरमाई राजनीति, अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं भाजपा-कांग्रेस नेता

संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित होगी फिल्म

अदवि शेष, प्रकाश राज और रेवती स्टारर मेजर शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित होगी। जिसमें उनके बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक के सफर को खूबसूरती से दिखाया जाएगा। मेजर संदीप के बारें बात करते हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता अदवि शेष ने कहा मै उनका शुरु से बहुत बड़ा फैन रहा हूं। राष्ट्र के प्रति उनका प्रेम देखने लायक था। पर्दे पर मैं उनकी शख्सियत का एक प्रतिशत भी अच्छे से उतार पाउं तो मेरे लिए गर्व की बात होगी।

Read More :  कमजोर वैश्विक रुख के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 365 अंक और टूटा सेंसेक्स, जानें दिग्गज शेयरों का हाल 

एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें कि मेजर हिंदी और तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयाली जैसी भाषाओं में भी रिलीज होगी। मेजर अदवि शेष की पहले पैनइंडिया फिल्म होगी। जिसे ग्रैंड लेवल पर बनाया गया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ के पार है। ऐसे में फिल्म से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें है। फिल्म का बज तेलुगु के अलावा हिंदी में भी है। वैसे भी हिंदी दर्शकों को आजकल साउथ सिनेमा का कंटेट खूब पसंद आ रहा हैं। ऐसे में मेजर अगर ठीक ठाक फिल्म भी निकलती है तो दिल्ली,मुंबई, भोपाल और हैदराबाद जैसे बड़े शहरो में अच्छा कारोबार कर सकती है।

Read More :  prithviraj trailer out : अक्षय पर भारी पड़े मानव विज, संजय और सोनू सूद ने जीता दिल, फैंस बोले डायरेक्टर साहब से काफी उम्मीदें 

अक्षय और कमल हासन की फिल्मों से होगा क्लैश

मेजर का सीधा मुकाबला 3 जून को बॉलीवुड की पृथ्वीराज और साउथ के विक्रम फिल्म से होगी। जिसमे कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति,फहाद फैजल जैसे कलाकार हैं। विक्रम का डायरेक्शन कैथी और मास्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले लोकेश कनगराज कर रहे है। ऐसे अदवि शेष का कंटेटे ठीक ठाक रहा तो उनकी मेजर पहले वीकेंड में ही पिट सकती है।