Main Atal Hoon Trailer: देश के फार्मर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ये अपकमिंग बायोपिक काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच बॉलीवुड के दमदाम एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में आप देख सकेंगे की पंकज त्रिपाठी ने कितनी बखूबी से साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाई है।
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि आज 20 दिसंबर को मुम्बई में पंकज त्रिपाठी, फिल्म के निर्देशक रवि जाधव, निर्माता विनोद भानुशाली और निर्माता संदीप सिंह की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। वहीं, यह फिल्म 19 जनवरी, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
आसान नहीं था अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार – पंकज
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता पंकज ने कहा कि उनके लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाना आसान नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि वे अटल जी का रोल निभाते वक्त मिमिक्री नहीं करना चाहते थे और उनके व्यक्तित्व की नकल नहीं करना चाहते थे। जब फिल्म के निर्माता ने आईपैड में वीएफएक्स के जरिए उनकी तस्वीर दिखाई, जिसमें वो बिल्कुल अलट जैसे दिख रहे थे तब वे भी हैरान रह गए।
फिल्म के पोस्टर के बाद अब ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ते जा रही है। फैंस अटल बिहारी के किरदार में पंकज को खबू पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर सामने आते ही जमकर वायरल हो रहा है। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने इस किरदार को निभाने के लिए अटल जी से जुड़ी तमाम मौजूद साहित्य और कविताएं पढ़ीं और सभी भाषणों के वीडियोज भी देखे ताकि वे उनके व्यक्तित्व और जीवन को और बेहतर ढंग से समझ सकें।