मुंबई: बॉलीवुड को लेकर दिए गए बायन के बाद महेश बाबू चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच महेश बाबू नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। उनकी फिल्म Sarkaru Vaari Paata ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म भी अब कमाई के मामले में ‘आरआरआर’ और ’केजीएफ चैप्टर 2’ की लिस्ट में शामिल हो गई है।
यह भी पढ़े : माओवादियों ने आत्मसमर्पित नक्सली को उतारा मौत के घाट, लाश के पास छोड़ा पर्चा, जांच में जुटी पुलिस
महेश बाबू की फिल्म Sarkaru Vaari Paata ने रिलीज के महज दो दिनों में ही 100 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। कोरोना काल के बाद यह तीसरी भारतीय फिल्म है, जिसने यह आंकड़ा इतनी जल्दी पार किया है। इससे पहले ऐसा करने वाली दोनों ही फिल्में साउथ की ’आरआरआर’ और ’केजीएफ 2’ हैं।
फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन कम कलेक्शन किया था, लेकिन फिर भी मूवी ने 100 करोड़ की कमाई कर ली। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन नें ट्वीट कर बताया कि Sarkaru Vaari Paata ने दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। पहले दिन फिल्म ने 75.21 करोड़ और दूसरे दिन 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह अभी तक फिल्म का कुल बिजनेस 102.71 करोड़ रहा है।