Maharaj Series Ban: ‘महाराज’ सीरीज पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, लगाए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप…

Maharaj Series Ban: 'महाराज' सीरीज पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, लगाए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप...

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 09:33 AM IST

Maharaj Series Ban: गुजरात हाईकोर्ट ने कल आमिर खान के बेटे जुनैद खान स्टारर ‘महाराज’ सीरीज की नेटफ्लिक्स पर रिलीज को लेकर एक बड़ा झटका लगा है। उनकी इस सीरीज की रिलीज पर रोक लगा दी है। जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म हिंदू संप्रदाय के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा भड़काएगी। बताया गया कि यह सीरीज आज यानी 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन जस्टिस संगीता के विषण ने यशराज फिल्म्स, नेटफ्लिक्स इंडिया और अन्य संबंधित लोगों को नोटिस जारी करते हुए इस पर रोक लगा दी है।

Read More: Datia Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, हादसे में 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 12 घायल 

कोर्ट ने कहा कि “दलीलों पर विचार किया गया है। प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जाए, जिसकी वापसी 18 जून 2024 को होगी. अगली सुनवाई तक पैराग्राफ 11(C) के तहत अंतरिम राहत प्रदान की जाती है।” यह फैसला भगवान कृष्ण के भक्तों और पुष्टिमार्ग संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा दायर याचिका के बाद आया है। बताया गया कि इन भक्तों का दावा है कि यह फिल्म उनके संप्रदाय और हिंदू धर्म के खिलाफ हिंसा भड़का सकती है और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकती है।

Read More: CM Yogi on Bakrid Namaz: ‘सड़कों पर नहीं होनी चाहिए नमाज और कुर्बानी’, समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

बता दें कि  याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यह फिल्म 1862 के ‘लिबेल केस’ पर आधारित है, जिसमें हिंदू धर्म, भगवान कृष्ण और भक्ति गीतों और स्तोत्रों के बारे में गंभीर रूप से अपमानजनक टिप्पणियां शामिल हैं, जैसा कि बॉम्बे के सुप्रीम कोर्ट के अंग्रेजी न्यायाधीशों ने तय किया था।

Read More: Pune Road Accident : तेज रफ्तार कार की जोरदार टक्कर से हवा में उछली महिला, हादसे का वीडियो आया सामने 

नुकसान ठीक करना नहीं हैं संभव

Maharaj Series Ban: याचिकाकर्ताओं ने आगे तर्क दिया कि “महाराज” की रिलीज चुपके से की जा रही है, जिसमें कोई ट्रेलर या प्रचार कार्यक्रम नहीं है, ताकि इसके विवादास्पद कथानक को छिपाया जा सके। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि रिलीज से उनकी धार्मिक भावनाओं को अपूरणीय क्षति होगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय से फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए तत्काल अपील करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।  वहीं बताया गया कि इस फिल्म की रिलीज से होने वाले नुकसान को ठीक करना लगभग असंभव होगा। यह मामला अब 18 जून को आगे की सुनवाई के लिए निर्धारित है। यह फैसला अब देखना होगा कि ‘महाराज’ सीरीज कब और कैसे रिलीज होगी या क्या इस सीरीज को कुछ बदलावों के साथ रिलीज किया जाएगा।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp