मध्यप्रदेश: बचाव अभियान के दौरान एक व्यक्ति डूबा, एसडीईआरएफ के दो जवान लापता

मध्यप्रदेश: बचाव अभियान के दौरान एक व्यक्ति डूबा, एसडीईआरएफ के दो जवान लापता

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 04:30 PM IST

भिंड (मध्य प्रदेश), 22 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बांध के पास एक किसान की अपनी गाय को बचाने की कोशिश में डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा बचाव अभियान दल की एक नाव पलटने से आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के दो जवान लापता हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर इलाके में लापता कर्मियों का पता लगाने के लिए करीब 100 बचाव दल को लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि कुंवारी नदी पर बने बांध के एक फाटक में बुधवार शाम को एक गाय फंसने के बाद विजय सिंह नामक व्यक्ति ने पानी में छलांग लगा दी।

यादव ने बताया कि उसे भंवर में फंसा देखकर उसके चचेरे भाई दिनेश सिंह भदौरिया ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किनारे पर मौजूद कचोंगरा गांव के स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से विजय को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

नदी के बीच झाड़ियों में दिनेश को फंसा देखकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने उसे बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की मदद मांगी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि लाइफ जैकेट पहने एसडीईआरएफ की तीन सदस्यीय टीम नदी में उतरी। उन्होंने बताया कि हालांकि, उनकी नाव पलट गई, जिससे बचावकर्मी पानी के तेज बहाव में गिर गए।

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में बांध के पास तेज बहाव के कारण एसडीईआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान की लाइफ जैकेट फट गई और दोनों लापता हो गए।

एसपी ने बताया कि उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं जबकि तीसरा एसडीईआरएफ जवान नदी के किनारे पर सुरक्षित पहुंचने में कामयाब रहा।

यादव ने बताया कि एसडीईआरएफ टीम के सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि दिनेश भदौरिया और गाय को बुधवार को बचा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात अंधेरे के कारण लापता दो जवानों को खोजने का अभियान रोक दिया गया था और बृहस्पतिवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया।

अधिकारी ने बताया कि करीब 100 बचावकर्मी लापता एसडीईआरएफ जवानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा सं दिमो अमित

अमित