फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू, मधुर भंडारकर ने साझा की तस्वीरें

फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू, मधुर भंडारकर ने साझा की तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

पढ़ें- योजना आयोग कार्यालय में ‘सुभाष चंद्र बोस ब्रेनस्टार्म सेंटर‘ का वर्चुअल लोकार्पण, सीएम बघेल बोले-…

‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘फैशन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले निर्देशक ने फिल्म के ‘मुहूर्त’ समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। भंडारकर ने फिल्म के कलाकारों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ की शूटिंग शुरू’’

पढ़ें- एम्स में भर्ती सांसद विजय बघेल मरीजों को कर रहे…

फिल्म में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों पर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के प्रभाव को दिखाया जाएगा।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटियों को राष्ट्रीय …

‘इंडिया लॉकडाउन’ में प्रतीक बब्बर, साई तम्हाणकर, श्वेता बसु प्रसाद, प्रकाश बेलावाड़ी और आहना कुमरा होंगे। इसका निर्माण ‘भंडारकर एंटरटेनमेंट’ और ‘पीजे मोशन पिक्चर्स’ द्वारा किया जा रहा है।