Like Bahubali, Shahrukh has signed a two-hero film, will have a blast with

बाहुबली की तरह शाहरुख ने साइन की दो हीरो वाली फिल्म, साउथ के इस सुपरस्टार के साथ करेंगे धमाका, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे

बाहुबली की तरह शाहरुख ने साइन की दो हीरो वाली फिल्म, साउथ : Like Bahubali, Shahrukh has signed a two-hero film, will have a blast with

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:16 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:16 am IST

मुंबई । शाहरुख खान पिछले चार वर्षों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं। बतौर मुख्य अभिनेता शाहरुख खान की लास्ट रिलीज फिल्म जीरो रही। जिसे फैस ने कुछ खास पसंद नहीं किया। लगातार फिल्मों में मिल रही असफलता से शाहरुख खान परेशान हो गए और एक लंबा ब्रेक ले लिया लेकिन किंग खान तो किंग खान है और उन्होंने ह कहा है हार के जितने वाले को बाजीगर कहते हैं, तो शाहरुख कैसे रुक सकते हैं।

Read more : Horoscope 07 July : सिंह और कन्या राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मेष समेत इन राशियों को रहना होगा सावधान

जो लोग सोच रहे थे कि किंग खान अब किसी फिल्म में नजर नहीं आएंगे। उनकी सोच पर जोरदार तमाचा मारते हुए शाहरुख ने एक साथ चार फिल्म साइन कर ली। अब खबरें आ रही है कि उनकी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म जवान में विजय सेतुपति नजर आएंगे। अगर ये बात सहीं निकली तो 80 के दशक के बाद ऐसा पहली बार होगा,जब बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े बड़े अभिनेता किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।

Read more :  सुस्त रहा मानसून, 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा, बुवाई और रोपाई कार्य बुरी तरह प्रभावित

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में विजय सेतुपति विलेन के किरदार में नजर आ सकते हैं। विजय सेतुपति ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में काम करने के लिए हां कर दी है। विजय बहुत जल्द मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। विजय सेतुपति की साउथ में काफी अच्छी फैन फॉलोविंग हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers