पर्दे पर आने से पहले ‘छपाक’ पर लगा एक और ग्रहण, रिलीज पर रोक लागने की मांग को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने दायर की याचिका

पर्दे पर आने से पहले 'छपाक' पर लगा एक और ग्रहण, रिलीज पर रोक लागने की मांग को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने दायर की याचिका

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज होने से पहले लंबे विवाद में फंसते जा रही है। इस फिल्म को लेकर पहले तो सोशल मीडिया पर ही विरोध किया जा रहा था, लेकिन अब जिस लड़की पर इस फिल्म को फिल्माया गया है उसकी वकील ने ने इस रिलीज किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है। पीड़िता की वकील ने इस संबंध में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका भी दायर की है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल के दौरे में बदलाव, ऐसा रहेगा संशोधित कार्यक्रम.. देखिए

मामले को लेकर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखा है कि वह इस बात से बहुत डिसटर्ब हुई हैं कि फिल्म छपाक में उन्हें कोई क्रेडिट नहीं मिला। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वह अपनी आइडेंटिटी को बचाने के लिए मेकर्स पर लीगल एक्शन लेंगी। उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी कहा कि वह बेशक प्रोड्यूसर दीपिका की पावर को कैच नहीं कर सकतीं। लेकिन वह इस मामले में चुप भी नहीं रहेंगी।

Read More: पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो बदमाशों ने रास्ता रोककर हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटा

Read More: ’20 साल बाद’ दुर्ग निगम में कांग्रेस की वापसी पर सीएम भूपेश बघेल को याद आया हॉरर फिल्म, कहा- कहीं दीप जले कहीं दिल…

मैंने कभी भी अपने काम को लेकर अटेंशन नहीं चाही। लेकिन मैं इस बात से आहत हूं। अपनी आइडेंटिटी को ध्यान में रखते हुए मैं लीगल एक्शन लेने जा रही हूं। मैंने इस क्रिमिनल ट्रायल में लक्ष्मी को रीप्रेजेंट किया था पटियाला हाउस में। कल कोई और मुझे रीप्रेजेंट करेगा।

Read More: देर रात हुक्का बार में पुलिस की दबिश, 20 नाबालिग मिले संदिग्ध हालत में, नशीली सामाग्री जब्त

Read More: पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, दो बदमाशों ने रास्ता रोककर हॉकी स्टिक से बेरहमी से पीटा

उन्होंने आगे लिखा- मैं अपने उन सभी दोस्तों को शुक्रिया कहूंगी जिन्होंने मेरा साथ दिया और टीम छपाक को चैलेंज किया। मैं बेशक दीपिका की पावर को मैच नहीं कर सकती। लेकिन मैंने फैसला लिया है कि मैं इसे अगले पड़ाव पर लेकर जाऊंगी। मैं सब कुछ फेस करने को तैयार हूं।

Read More: चुनाव चिन्ह वितरण के बाद सियासी सरगर्मी चरम पर, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद दो उम्मीदवार फिर आजमा रहे किस्मत

Read More: लापता कारोबारी के अपहरण की आशंका, पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, नाकाबंदी कर हर वाहन की तलाशी जारी