नई दिल्ली। Lawrence Bishnoi Threatens Rakhi Sawant ड्राम क्वीन राखी सावंत किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। ये तो सभी जातने होंगे कि राखी सावंत सलमान खान को अपना भाई मानती है। कुछ दिन पहने लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजा था। जिसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई को राखी सावंत भी खटकने लगी है। इसी बीच राखी सावंत ने एक बड़ा खुलासा किया है।
Lawrence Bishnoi Threatens Rakhi Sawant उन्होंने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से धमकी भरे मेल आ रहे हैं। राखी ने मीडिया के सामने लॉरेंस बिश्नोई के धमकी भरे मेल का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मेल में धमकी देते हुए मुझे कहा गया है कि सलमान खान से दूर रहो। मेल में लिखा कि ‘अगर तुमने सलमान खान के बारे में बात की तो हम तुम्हें मार देंगे।’
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मेरी मां बीमार थी तो सलमान खान ने मेरी मदद की थी। यहां तक कि कैंसर से जूझ रही मेरी मां पर 50 लाख रुपये खर्च किए थे। मै सलमाल खान के बारे में बात करूंगी। इन लोगों ने इन लोगों ने सिद्धू मूसेवाला को भी मार डाला. जब इंसान जिंदा है तो क्या हमें उसके लिए स्टैंड नहीं लेना चाहिए।’
Read More: कर्नाटक चुनाव में नया प्रयोग, अब घर बैठे कर सकेंगे मतदाता मतदान, जानिए कैसे होगा संभव
राखी सावंत ने कहा कि उन्हें अभी तक धमकी भरे दो ईमेल मिले हैं। एक ईमेल 18 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर मिला तो दूसरा ईमेल 18 को दोपहर में 1 बजकर 19 मिनट पर आया। पहले ईमेल में लिखा था- ‘राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है। तू सलमान खान के मामले में मत इन्वॉल्व हो। वरना तुझे दिक्कत हो जाएगी। तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे में ही मारेंगे। वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले। अबकी बार उसे सिक्योरिटी में ही मारेंगे। ये लास्ट वार्निंग है तेरे लिए, वरना तू भी तैयार रहना।’ दूसरे ईमेल में लिखा है- ‘राखी हम तुझे लास्ट बार समझा रहे है। सलमान को कोई नहीं बचा सकता। हमें किसी का कोई डर नहीं है। सलमान का घमंड तोड़ना है। बहुत घमंड है उसके अंदर पैसे और पावर का। या तो भाई गोल्डी से बात करें या फिर मरने के लिए तैयार हो जाए। घर के बाहर मारेंगे उसे।’
View this post on Instagram