Vanvaas Movie Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 03:21 PM IST

Vanvaas Movie Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies:- क्या कभी आपने सोचा है कि बदलती दुनिया और भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने परिवार और रिश्तों को कितना समय दे पाते हैं? वनवास, अनिल शर्मा की नई फैमिली ड्रामा फिल्म, इन्हीं सवालों को बड़े पर्दे पर लाती है। यह फिल्म न केवल दिल को छूने वाली कहानी सुनाती है, बल्कि आपको अपने अपनों के साथ बिताए गए पलों की अहमियत का एहसास भी कराती है। रिश्तों की उलझनों, इमोशन्स और परिवार की खूबसूरती को सहेजती यह कहानी, हर दर्शक को अपने से जुड़ा हुआ महसूस कराएगी।

बता दें की सूत्रों के हवाले से खबर के मुताबिक, यह नई नवेली मूवी भी अब मूवी पायरेसी साइट्स के नजर में चुभ चुकी और इसका भी उन्होंने पायरेटेड वर्जन लीक कर दिया है, बता दें की Vanvaas Movie को Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies आदि साइट्स साइट्स में लीक होने की खबर है जिसके कारण इस मूवी के मेकर्स का बड़ा नुकसान हो सकता है.

Vanvaas Movie Review: कास्ट और क्रू

भूमिका/विभागनाम
निर्देशकअनिल शर्मा
कहानीअनिल शर्मा
मुख्य अभिनेतानाना पाटेकर
Vanvaas Movie Leaked On Movies4u, Bolly4u, Movierulz, Bappam, IBomma, Filmyzilla & Vegamovies

Vanvaas Movie Review: कहानी

जैसा कि नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है, वनवास एक ऐसी कहानी है जो परिवार और भावनाओं के ताने-बाने को उजागर करती है। यह एक पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

फिल्म की कहानी नाना पाटेकर के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। नाना पाटेकर का परिवार उन्हें बनारस घूमाने के बहाने वहां ले जाता है, लेकिन हालात ऐसा मोड़ लेते हैं कि परिवार उन्हें वहीं अकेला छोड़कर चला जाता है। नाना पाटेकर बनारस की गलियों में अपने परिवार को ढूंढने की कोशिश करते हैं।

इसी दौरान उनकी मुलाकात उत्कर्ष शर्मा से होती है। उत्कर्ष नाना पाटेकर से वादा करते हैं कि वे उनके बच्चों को ढूंढने में मदद करेंगे। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उत्कर्ष को यह समझ आता है कि यह घटना एक संयोग नहीं बल्कि उनके बच्चों की जानबूझकर की गई हरकत थी।

Vanvaas Movie Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस

नाना पाटेकर ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। उनकी एक्टिंग, खासतौर पर इमोशनल सीन्स, फिल्म को और ज्यादा प्रभावशाली बनाते हैं। वहीं, उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने गदर 2 में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया था, इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। बाकी स्टारकास्ट ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

Vanvaas Movie Review: डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

अनिल शर्मा का निर्देशन इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है। गदर 2 जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म के बाद फैमिली ड्रामा बनाना उनके टैलेंट को बखूबी दर्शाता है। उन्होंने पारिवारिक माहौल को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी को और भी जीवंत बनाते हैं। हालांकि, सेकंड हाफ थोड़ा धीमा है और कुछ सीन्स को छोटा किया जा सकता था।

वनवास मूवी किस तरह की फिल्म है?

वनवास एक पारिवारिक फिल्म है यह फिल्म नाना पाटेकर के किरदार की कहानी बताती है, जिसमें परिवार के टूटते रिश्तों और उन्हें फिर से जोड़ने की कोशिश को खूबसूरती से दिखाया गया है।

क्या वनवास में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की जोड़ी पहली बार साथ आई है?

हां, वनवास में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं। दोनों ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से निभाया है।

Disclaimer:- IBC24.In किसी भी प्रकार से मूवीज की पायरेसी या अवैध Site का स्पोर्ट नहीं करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है. यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ लोगो को जानकारी देने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए लिखा गया है.