Chachi No 1 :

Chachi No 1: भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अब ये एक्टर देगा गोविंदा को टक्कर, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2023 / 09:12 PM IST
,
Published Date: September 11, 2023 9:12 pm IST

Chachi No 1 पटना। टॉलीवुड के नाम से मशहूर भोजपुरी सिनेमा अपने हमेशा नए कारनामों के नाम से जानी जाती है। एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा सुर्खियों में है। बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘चाची नंबर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे यश कुमार महिला के लुक में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढेंः Sarkari Naukri 2023: यूपी में नर्सिंग स्टाफ के पदों पर निकली बंपर भर्ती,1.42 लाख रुपये तक सैलरी, ऐसे करें आवेदन 

Chachi No 1 : बताया जा रहा है कि यश कुमार गोविंदा और कमल हसन के नक्शे कदम पर है। क्योंकि इससे पहले गोविंदा फिल्म आंटी नंबर वन और कमल हसन चाची 420 में ऐसा कर चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हर तरफ गदर काट दिया है, क्योंकि एक्टर को फिल्म में औरत के किरदार में देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं। यश ने कहा कि उन्होंने गोविंदा और कमल हासन जैसे सितारों से प्रेरणा ली है।

यह भी पढ़ेंः Namrita Malla New Sexy Video : Namrita Malla ने फिर ढाया सोशल मीडिया पर कहर, भोजपुरी गाने पर शेयर किया बोल्ड वीडियो, हॉटनेस देख मदहोश हुए फैंस 

 

Chachi No 1 : फिल्म ‘चाची नंबर 1’ के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव हैं। फिल्म में यश कुमार के साथ रक्षा गुप्ता फीमेल लीड है जबकि अमित शुक्ला और मनोज टाइगर जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा सीपी भट्ट, राधे कुमार, लोटा तिवारी, चंदन कश्यप, नौशाद शेख और चाइल्ड एक्टर के रूप में दीक्षा भी अपनी अदाकारी से सबों का मन मोह लेने वाली हैं।

 

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

 
Flowers