नई दिल्ली। बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अब सिनेमा जगत में भाई-भतीजावाद को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं। कई दिग्गजों ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इसी क्रम में अब दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी कुमार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर अपनी बात रखी है।
Read More News: आज ही बना था भारत क्रिकेट का विश्व चैंपियन, विरोधी टीम ने इंटरवल में ही जीत का जश्न मनाने
अपने पोस्ट में पल्लवी कुमार ने करण जौहर और शाहरुख खान पर आरोप भी लगाए है। वहीं सरकार से इस पर बड़े कदम उठाने की मांग की है। बताया कि उनके पति भी बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का शिकार हुए थे। इंस्टाग्राम पर पल्लवी ने लिखा- “उनके निधन से पहले मुझे याद है कि वह दो लोगों के पास काम मांगने और मदद के लिए गए करण जौहर के पास गए थे, मैं भी उस समय साथ थी। हमें दो घंटे अपनी वैन के बाहर इंतजार करवाया। फिर उनकी मैनेजर ने आकर कहा कि करण व्यस्त हैं। यह सब मेरे सामने हुआ। लेकिन हमने इंतजार किया और जब वह आए तो उन्होंने कहा कि इंदर गरिमा से जुड़े रहना। फिलहाल तुम्हारे लिए यहां कोई काम नहीं है।”
Read More News: शासकीय सेवा में अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, जिले के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म
पल्लवी ने आगे लिखा- “वह किस चीज से डरते हैं? क्या हम यह कह सकते हैं कि वह बहुत बुरे इंसान हैं, जो अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं। परिवारवाद को रुकना चाहिए। लोग मर रहे हैं और इन बड़े शॉट्स को अभी भी यह बात समझ में नहीं आ रही और न ही इनपर कोई प्रभाव पड़ रहा है। सरकार को इन लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।”
View this post on Instagram