Laapataa Ladies Oscar News: किरण राव की फिल्म को लगा झटका, इस रेस से हुई बाहर

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 01:29 PM IST

Laapataa Ladies Oscar News:- किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर कर दिया गया है। यह फिल्म भारत की आधिकारिक एंट्री थी और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी थी। फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में भेजा गया था, लेकिन मंगलवार को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अगले राउंड के लिए जिन 15 फिल्मों का चयन किया, उनमें ‘लापता लेडीज’ का नाम नहीं था। वहीं, इस बार UK की तरफ से भेजी गई हिंदी फिल्म ‘संतोष’ अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है।

Laapataa Ladies Oscar News: लापता लेडीज की कहानी और कमाई

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म ग्रामीण भारत की एक अनोखी और दिलचस्प कहानी पर आधारित है, जिसमें दो दुल्हनों की ट्रेन में अदला-बदली हो जाती है। फिल्म समाज के कई पहलुओं को छूती है और इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, रवि किशन, और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई। फिल्म ने क्रिटिक्स और पब्लिक से जबरदस्त प्यार प्राप्त किया।फिल्म का बजट 5 करोड़ था और इसने भारत में 20.58 करोड़ की नेट कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.06 करोड़ रहा। इसके बावजूद, ‘लापता लेडीज‘ ऑस्कर के अगले राउंड में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई, जो कि किरण राव और आमिर खान के लिए एक बड़ा झटका है।

ऑस्कर 2025 की रेस में आगे बढ़ी फिल्में

मंगलवार को घोषित 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों में ‘लापता लेडीज’ का नाम नहीं था, जबकि UK से भेजी गई हिंदी फिल्म ‘संतोष’ ने अगले राउंड में जगह बनाई। यह फिल्म ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सुरी द्वारा निर्देशित है। ऑस्कर 2025 के विनर्स का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा।

Laapataa Ladies Oscar News: आगे बढ़ी 15 फिल्में

देशफिल्म का नाम
ब्राजीलआई एम स्टिल हेयर
कनाडायूनिवर्सल लैंग्वेज
चेक गणराज्यवेव्स
डेनमार्कद गर्ल विद द नीडल
फ्रांसएमिलिया पेरेज़
जर्मनीद सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
आइसलैंडटच
आयरलैंडनीकै
इटलीवर्मीग्लियो
लातवियाफ्लो
नॉर्वेआर्मंड
फिलिस्तीनफ्रॉम ग्राउंड ज़ीरो
सेनेगलदाहोमी
थाईलैंडहाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस
यूनाइटेड किंगडमसंतोष
Laapataa Ladies Oscar News
‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 में क्यों नहीं चुना गया?

‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। हालांकि, फिल्म ने भारतीय दर्शकों से सराहना प्राप्त की, लेकिन इसका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो सका।

‘संतोष’ फिल्म की कहानी क्या है?

‘संतोष’ एक विधवा पुलिस अफसर की कहानी है, जिसे पति की मौत के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी मिलती है। उसे एक युवा महिला की हत्या के मामले को सुलझाने का जिम्मा मिलता है, और फिल्म इसी कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘लापता लेडीज’ की कमाई कितनी थी?

लापता लेडीज’ ने भारत में 20.58 करोड़ की नेट कमाई की और वर्ल्डवाइड 27.06 करोड़ का बिजनेस किया।