मुंबई: Kunal Kapoor and Naina Bachchan बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन ने बेटे को जन्म दिया है। फिल्म ‘द एंपायर’ फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने सोमवार को अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की सूचना दी। पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर नैना बच्चन पहली बार मां बनी हैं।
Read More: एयरपोर्ट और सुपर मार्केट में भी मिलेगी शराब, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश
Kunal Kapoor and Naina Bachchan फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘आजा नचले’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे गए अभिनेता कुणाल ने यह जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी। अभिनेता ने कहा, ‘‘नैना और मुझे अपने सभी शुभचिंतकों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के मां-बाप बन गए। इस महती कृपा के लिए हम भगवान के प्रति कृतज्ञ हैं।’’
नैना बच्चन अभिनेता अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं, जिन्होंने वर्ष 2015 में सेशल्स में आयोजित एक निजी पारिवारिक समारोह में कुणाल से शादी रचाई थी। अभिनेता को पिछली बार वर्ष 2021 में नेटफ्लिक्स पर जारी फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में देखा गया गया था।
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) January 31, 2022