मुंबई: Kumkum Bhagya 23 January Episode जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सबसे चर्चित शो ‘कुमकुम भाग्य’ में आज जबर्दस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। शो में जहां एक ओर लोहड़ी का पर्व मनाते हुए देखा जाएगा तो वहीं पूर्वी की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। मोनिशा, पूर्वी को कमरे में बंद करके आग लगा देगी। एक तरफ पूर्वी की जान खतरे में है तो दूसरी तरफ उसका और आरवी का रिश्ता खतरे में है।
Kumkum Bhagya 23 January Episode कुमकुम भाग्य में आज देखने को मिलेगा कि पूरा परिवार लोहड़ी का जश्न मनाते हुए देखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर मोनिशा परिवार की खुशियों को तबाह करने की प्लानिंग कर रही है। मोनिशा मौका पाते ही पूर्वी को कमरे में बंद कर देती है और उसे रस्सी से बांधकर केरोसिन डलकर आग लगा देती है। निशा कहती है कि उसने नेत्रा को 50 लाख देकर खरीद लिया और वो चली गई। वो अब आग लगाएगी और घरवालों को बताएगी की नेत्रा ने आग लगाई है। कोई मोनिशा पर शक नहीं करेगा। क्योंकि वो भी पूर्वी के साथ कमरे में रहेगी। सबको लगेगा की नेत्रा ने पूर्वी के साथ मोनिशा को भी मारने की कोशिश करेगी।
मोनिशा आगे कहती है कि पूर्वी के मरने के बाद वो आरवी से शादी कर लेगी। वहीं, आग लगाने के बाद मोनिशा दिखावा करते हुए कमरे से बाहर आकर घर वालों को बुलाने के लिए शोर मचाने लगती है। घर वाले पूर्वी को बचाने के लिए आते हैं। सभी को यही लग रहा है कि नेत्रा कमरे के अंदर है। वो पूर्वी और मोनिशा को मारने की कोशिश कर रही है। सभी परेशान हैं कि किस तरह वो पूर्वी को बचा पाएंगे।
खुशी किसी और से शादी करने के बाद भी आरवी को पसंद करती है। उसे लगता है आरवी आज भी पूर्वी को प्यार करता है। लोहडी के सेलिब्रेशन में वो अपनी फीलिंग्स को बता देती है। जस्सी नेत्रा को मारने के लिए भेष बदलकर आता है। सब उसे पहचान लेते हैं। आरवी उसे पहचान कर उसका पीछा करता है।
जस्सी खुद को बचाने के लिए खुशी को गनप्वाइंट पर ले लेता है। वो जस्सी को उकसाती है। कि वो चाहे जो कुछ कर ले आरवी उसे जरूर बचाने आएगा। आरवी वहां पहुंच जाता है। खुशी सबके सामने आरवी को कहती है कि उसे पता है कि वो उसे कुछ नहीं होने देगा। जस्सी से खुद को आग की तरफ धक्का देकर भागने को कहती है। खुशी को आग की तरफ गिरता देख आरवी उसे बचा लेता है। तभी खुशी उसे बताती है कि अब भ्ज्ञी उसे प्यार करती है। आरवी ये सुन पुरानी यादों में खो जाता है। पूर्वी की जान के साथ साथ उसके रिश्ते पर भी मोनिशा और खुशी नाम का खतरा मंडरा रहा है। क्या पूर्वी इस खतरे से खुद को बचा पाएगी। जानने के लिए देखें जीटीवी पर कुमकुम भाग्य।