Kulhad Pizza Couple Viral Video: कुल्हड़ पिज्जा कपल के इस Video पर लोगों ने जमकर किया कमेंट.. यूजर्स ने पुराने वीडियो को लेकर लिए मजे, आप भी पढ़े कमेंट्स..

उन्होंने अपने बेटे के फेस रिवील का वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हालांकि इसे लेकर वह अब यूजर्स के निशाने पर आ गए है।

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 07:47 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 07:47 PM IST

Kulhad Pizza Couple New Viral Video: लुधियाना: पंजाब के मशहूर वायरल ‘कुल्हड़ पिज्जा’ दंपत्ति सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) जालंधर की सड़कों पर कुल्हड़ में पिज्जा बेच कर काफी नाम कमाया हैं। दोनों इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। वे अक्सर इस प्लेटफॉर्म पर अक्सर अलग-अलग वीडियों और फोटो शेयर करते रहते है। उन्होंने पंजाब में अपना खुद का रेस्तरां भी खोला। एक साल पहले, कपल ने अपने बच्चे ‘वारिस’ का वेलकम किया था। अब, अपने बेटे के पहले बर्थडे पर उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील किया है।

Facility after resignation of CM Kejriwal: सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद केजरीवाल को मिलेगी कौन-सी सुविधाएं?, जानिए क्या-क्या बदल जाएगा… 

Kulhad Pizza Couple New Viral Video: उन्होंने अपने बेटे के फेस रिवील का वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। हालांकि इसे लेकर वह अब यूजर्स के निशाने पर आ गए है। यूजर्स ने इसे लेकर अलग अलग कमेंट्स किये हैं। यह कमेंट्स इस कपल के पूरे वीडियो को लेकर किये गए हैं। तो आइये जानते हैं यूजर्स ने क्या कुछ कहा उनके बारें में।

Nagpur minor girl raped: घर में घुसकर 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, छोटी बहन ने देखा तो चुप रहने लिए दिए 20 रुपए

वनिता नाम के यूजर्स ने लिखा “बच्चा अपनी माँ के जैसा ही हैं”

mpe8319 नाम के यूजर्स ने कमेंट्स किया “प्लीज कोई गलत मत बोलना, यह बाबू बहुत क्यूट है”

श्याम प्रेमी00151 ने लिखा, ‘फाइनली फेस रिवील हो गया”

इसी तरह मयूर भोंडे नाम के शख्स ने कमेंट किया “बच्चा बड़ा होगा तो सबको कुछ दिखा दूंगा उसे”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो