Koffee With Karan 7 Karan : कॉफी विद करण सीजन 7 के चौथे एपिसोड में विजय देवरकोंडा ने जमकर वाह-वाही लूटी। उन्होंने करण जौहर के सवालों के एकदम चटपटे मजेदार जवाब दिए, जिन्हें सुनकर उनके साथ आईं अनन्या पांडे भी चौंक गईं। कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में विजय देवरकोंडा ने सबको अपनी बेबाकी से हैरान कर दिया। विजय सेक्स लाइफ पर खुलकर बोले।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
इस दौरान करण जौहर ने विजय को चीज के नाम से छेड़ने की कोशिश की। दरअसल, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर वाले एपिसोड में दोनों ने विजय को चीज बोला था और कहा था कि दोनों को विजय पसंद हैं।
यह भी पढ़े : जीजा ने साली का अपहरण कर रचाई शादी, बेटी को बचाने पहुंची सास को भी…
करण ने विजय से पूछा कि आपने आखिरी बार सेक्स कब किया था। इस पर अनन्या पांडे बोलीं, क्या मैं गेस कर सकती हूं? फिर बोलीं आज सुबह। करण ने विजय से पूछा कि आपने कभी पब्लिक प्लेस पर किया है? इसके बाद करण बोलते हैं ‘लू'(टॉइलट)। विजय की तरफ से जवाब आता है कार। इस पर अनन्या चौंक जाती हैं। इस पर करण पूछते हैं अनकम्फर्टेबल नहीं लगा, मैंने कार में कभी कुछ नहीं किया। मजेदार बात ये है कि प्रोमो एडिटेड होता है तो लोग यह समझ नहीं पा रहे कि विजय ने कार में क्या किया था। कुछ लोग गेस कर रहे हैं, यह सेक्स पर जवाब था और कुछ लोग लू समझ रहे हैं।
यह भी पढ़े : Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता
करण ने विजय से यह भी पूछा कि क्या कभी थ्रीसम (तीन लोगों का सेक्स) किया है। इस पर विजय बोले नहीं लेकिन जब करण ने पूछा कि क्या वह ऐसा करना चाहेंगे तो विजय का जवाब आया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। प्रोमो देखकर लोगों को एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है, असली शो आने पर ही पता चलेगा कि विजय के सवालों के जवाब एडिटिंग की वजह से ऐसे लग रहे थे या उन्होंने वाकई ये सब बोला।
View this post on Instagram
Singham Again on Prime Video: बड़े पर्दें के बाद अब…
10 hours ago