नई दिल्ली: Bishnoi gang Killed Sidhu Moose Wala रविवार को पंजाब के मनसा जिले में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने सिंगर पर 30 राउंड फायरिंग की, जिसके चलते मूसेवाल बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद राज्य में मातम का माहौल व्याप्त है। मामले में मानसा SSP गौरव तोरा ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
Read More: भारतीय मुक्केबाज एस जयशंकर ने जीता डब्ल्यूबीसी आस्ट्रालासिया प्रो खिताब…
Bishnoi gang Killed Sidhu Moose Wala SSP गौरव तोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है है। सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे। FIR दर्ज़ की जा रही है। हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। यह आपसी रंजिश का मामला लगता है। इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है। इनके पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे। यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे।
Read More: कांग्रेस ने किया राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, छत्तीसगढ़ से इन नामों पर लगी मुहर
गौरव तोरा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं। अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें। हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां कुछ मिलेंगी। हमने SIT भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी।
Bishnoi gang claims responsibility of Sidhu Moose Wala's murder, SIT to probe
Read @ANI Story | https://t.co/qI2jPVAzn8#bishnoi #SidhuMoosewala #SidhuMooseWalaDeath #SITprobe pic.twitter.com/EHq7KXiHag
— ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2022