मुंबई : Kiran Rao on Laapataa Ladies : आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ दर्शकों को बेहद ज्यादा पसंद आई। दर्शकों ने सिनेमाघरों में इस फिल्म को जमकर अपना प्यार दिया और अब ये फिल्म OTT पर भी धमाल मचा रही है। किरण राव की लापता लेडीज कम बजट में बनी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। फिल्म ‘लापता लेडीज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब भी इसकी खूब तारीफ हुई थी। कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म को सभी से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।
Kiran Rao on Laapataa Ladies : वहीं अब फिल्म लापता लेडीज को लेकर निर्देशक-निर्माता-पटकथा लेखिका किरण राव का बयान सामने आया है। किरण राव ने कहा कि, मैं प्रतिक्रिया के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरा मतलब है, मैं वास्तव में विनम्र महसूस करती हूं। मैं बहुत आभारी महसूस करती हूं। और ईमानदारी से कहूं तो, एक फिल्म निर्माता के रूप में, यह एकमात्र पुरस्कार है जिसकी मैं कभी भी मांग कर सकती हूं, जो प्यार मुझे मिल रहा है, मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जो बाहर गए और सिनेमाघरों में फिल्म देखी जो लोग फिल्म देख रहे हैं और पोस्ट कर रहे हैं, वे हमें इतना प्यार भेज रहे हैं। मुझे खुशी है कि मैं आपको छू सकीय। आपके सभी संदेशों के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि मैं आपको फिर से कुछ सार्थक दे पाउंगी।”
#WATCH | On the success of her film ‘Laapataa Ladies’, Director-producer-screenwriter Kiran Rao says, “…I just want to thank everyone for the response. I mean, I feel really humbled. I feel beyond grateful. And honestly, as a filmmaker, this is the only award I can ever ask… pic.twitter.com/b4VGLMlWTm
— ANI (@ANI) May 9, 2024