Kill Movie Review: अगर आपको एक्शन और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है तो लक्ष्य और राघव जुयाल की अपकमिंग फिल्म ‘किल’ की चर्चा इन दिनों हर तरफ है। हाल ही में फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें एक्शन और थ्रिल का कॉम्बिनेशन फैंस को देखने को मिला। बता दें कि ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। रोमांटिक फिल्में बनाने वाले धर्मा प्रोडक्शन्स ने इस बार इंडिया की सबसे वॉयलेंट फिल्म बना डाली है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको ‘एनिमल’, ‘अग्निपथ’, ‘बदलापुर’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की भी याद नहीं आएगी। इन सभी फिल्मों में आपने जितना वायलेंस देखा होगा ‘किल’ के सामने वो कम ही लगेगा। फिल्म का नाम ही नहीं कहानी भी छोटी ही है।
1 घंटे 55 मिनट की इस फिल्म में दर्शकों को बस किल ही किल देखने को मिलेगा। बता दें, इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट की आप बीती है। आपने इससे पहले ट्रेन में डकैती की कई कहानियां देखी होंगी लेकिन ‘किल’ आपके पैरों तले जमीन खिसका देगी। फिल्म में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा कि आपका भी दिल दहल जाएगा। इस फिल्म को आपको क्यों देखना चाहिए इसके पीछे 3 कारण हैं। पहला फिल्म की रफ्तार, दूसरा फिल्म में दिखाया गया एक्शन और तीसरा ‘किल’ का प्रेजेंटेशन। इसमें सिनेमैटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन और बैकग्राउंड स्कोर सब कुछ बेहतरीन है।
दरअसल, पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया, चंडीगढ़ में दर्शकों ने KILL की स्पेशल स्क्रीनिंग पर रिएक्शन दिया। लक्ष्य और राघव जुयाल स्टारर किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं इस क्लिप में एक दर्शक कहता है। यह बहुत अच्छी बनाई गई है। प्लीज देखिएगा। वहीं दूसरे दर्शक ने कहा कि, अमेजिंग एक्शन, अमेजिंग डायरेक्शन और अमेजिंग सीन। ऑडियंस के रिव्यू के बीच फिल्म कैसी होगी यह तो 5 जुलाई को पता लगेगा, लेकिन विदेशों में भी दर्शकों का कुछ ऐसा ही रिव्यू देखने को मिला है।
Kill Movie Review: बता दें कि फिल्म किल की कहानी एक कमांडो (लक्ष्य) की कहानी है, जो अपनी गर्लफ्रेंड (मानिकतला) से मिलने के लिए ट्रेन में चढ़ता है। इससे पहले कि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी और से कर दें लेकिन ट्रेन पर कुछ बदमाशों का कब्जा हो जाता है और अब उसे लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है।