Kavala Song Viral Video: ‘कावला’ गाने पर खूबसूरत लड़की ने उड़ाया गर्दा, लोग बोले – बवाल है भाई

Kavala Song Viral Video : रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जेलर' का तमन्ना भाटिया का हिट गाना 'कावला' इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 22, 2023 / 11:38 PM IST,
    Updated On - August 22, 2023 / 11:38 PM IST

नई दिल्ली : Kavala Song Viral Video: हिट बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय गानों पर डांस करती लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और नेटिज़न्स का खूब ध्यान खींच रहे हैं। इन वायरल वीडियो में लड़कियों को हिट ट्रैक पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए दिखाया गया है। लोग इन क्लिप्स को इंटरनेट पर खूब शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3 Landing Live : पाकिस्तान भी देखेगा चंद्रयान 3 की लाइव लैंडिंग! पूर्व पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कुछ ऐसा को सब है हैरान 

इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा ‘कावला’

Kavala Song Viral Video: रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जेलर’ का तमन्ना भाटिया का हिट गाना ‘कावला’ इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। कई लोग इस जोशीले गाने पर ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ की अभिनेत्री के सिग्नेचर स्टेप की नकल कर रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें खूबसूरत लड़की ‘कावला’ गाने की धमाकेदार धुन पर डांस कर रही है।

कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें ये खूबसूरत लड़की तमन्ना भाटिया के ब्लॉकबस्टर गाने ‘कावला’ पर जोरदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। उसका आकर्षक फिगर वीडियो में खूबसूरती से दिखाया गया है। लड़की ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्सप्रेशन के साथ तमन्ना के सिग्नेचर स्टेप को पूरी तरह से कॉपी किया है, जिससे डांस परफॉर्मेंस देखने लायक बन गई है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Pirola: Pirola virus ने नए तेवर के साथ दी दस्तक, भूलकर भी न करें इन लक्षणों की अनदेखी 

यूजर्स ने किया कमेंट

Kavala Song Viral Video: एक यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारा यार शानदार.” एक अन्य ने लिखा, “ऊर्जावान शानदार सुंदरता.” उनमें से एक ने कमेंट किया, “मुझे आपकी ड्रेस पसंद है, अच्छा डांस।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें